Headlines
Loading...
U19 WC :: सचिन दास ने इतने छक्के मारे कि बल्ले की हो गई चेकिंग, अब सचिन दास ने टीम इंडिया को वर्ल्ड कप फाइनल में दिलाई जगह,,,।

U19 WC :: सचिन दास ने इतने छक्के मारे कि बल्ले की हो गई चेकिंग, अब सचिन दास ने टीम इंडिया को वर्ल्ड कप फाइनल में दिलाई जगह,,,।

अंडर-19 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में टीम इंडिया की हालत बुरी थी। सिर्फ 32 रन पर 4 विकेट गिर चुके थे। ऐसा लग रहा था जैसे टीम इंडिया अब शायद फाइनल में नहीं पहुंच पाएगी। उधर दक्षिण अफ्रीका को मानो लग रहा कि अब वह आसानी से सेमीफाइनल मैच जीतकर फाइनल में पहुंच जाएगी लेकिन उसे क्या पता था कि सचिन और उदय की जोड़ी उसके सपनों के पंख को कतर डालेगी। फिर एक ऐसे खिलाड़ी ने मैदान में कदम रखा जिसने मैच का पूरा नक्शा ही बदल डाला। 
बात हो रही है दाएं हाथ के बल्लेबाज सचिन दास की जिन्होंने साउथ अफ्रीका के खिलाफ 96 रनों की तूफानी पारी खेली। 19 साल के इस बल्लेबाज ने बिनोनी की तेज पिच पर 100 से ज्यादा के स्ट्राइक रेट से रन बनाए। उनके बल्ले से 11 चौके और एक छक्का निकला।

सचिन ने दिखाया जलवा

साउथ अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 244 रन बनाए। देखने में ये रन कम लग रहे हैं लेकिन पिच के मुताबिक ये स्कोर काफी बड़ा था। यही वजह है कि टीम इंडिया के 4 विकेट सिर्फ 11.2 ओवर में गिर गए। लेकिन इसके बाद सचिन धस ने कमाल की बैटिंग की। उन्होंने आते ही साउथ अफ्रीकी गेंदबाजों पर धावा बोल दिया। इस खिलाड़ी ने सिर्फ 47 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया और इसके साथ-साथ उन्होंने कप्तान उदय सहारन के साथ एक शतकीय साझेदारी की।
सचिन-उदय का कमाल

सचिन और उदय ने सिर्फ 113 गेंदों में शतकीय साझेदारी पूरी की। एक छोर पर ताबड़तोड़ बैटिंग कर रहे सचिन ने कप्तान उदय को टिकने का मौका दिया। उदय ने भी शानदार अर्धशतक लगाया। बता दें इन दोनों बल्लेबाजों के बीच 171 रनों की विशाल साझेदारी हुई जिसने साउथ अफ्रीका से जीत का मौका छीन लिया। सचिन ने टीम इंडिया को जिताया बस वो अपने शतक से चूक गए लेकिन यकीन मानें उनकी ये पारी हर सेंचुरी पर भारी है। 

सचिन का बल्ला हुआ था चेक

आपको बता दें सचिन धस की बैटिंग पुणे में काफी मशहूर है। एक अंडर-19 टूर्नामेंट में इस खिलाड़ी ने इतने छक्के लगाए थे कि आयोजक दंग रह गए थे। आयोजकों ने तो सचिन धस के बल्ले की जांच तक कर दी।