Headlines
Loading...
UP Budget: अयोध्‍या एयरपोर्ट का विस्‍तार होगा, काशी, मथुरा, महाकुंभ के लिए योगी सरकार ने खोला खजाना,,,।

UP Budget: अयोध्‍या एयरपोर्ट का विस्‍तार होगा, काशी, मथुरा, महाकुंभ के लिए योगी सरकार ने खोला खजाना,,,।

UP Budget: लोकसभा चुनाव से कुछ समय पहले आए यूपी के बजट में योगी आदित्यनाथ सरकार ने धार्मिक शहरों के लिए एक बार फिर खजाना खोल दिया है। सरकार ने जहां अयोध्या के महर्षि वाल्मीकि अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के विस्तार के लिए बजट में डेढ़ सौ करोड़ का प्रावधान किया है 

वहीं काशी, मथुरा और प्रयागराज सहित प्रदेश के अन्य धार्मिक शहरों, स्थलों के विकास और इससे जुड़े इन्फ्रास्ट्रक्टर के विकास के लिए 5000 करोड़ रुपये से अधिक रुपयों का प्रावधान किया है। योगी सरकार ने बजट में प्रयागराज में लगने वाले महाकुंभ के लिए 2500 करोड़ रुपयों की व्यवस्था की है। योगी सरकार ने अपना यह आठवां बजट प्रभु श्रीराम को समर्पित किया है। 

प्रयागराज में अगले साल 29 जनवरी से आठ मार्च तक महाकुंभ लगना है। योगी सरकार ने अयोध्या पर अपना फोकस बढ़ा दिया है। बजट पेश किए जाने के बाद सीएम योगी ने कहा भी कि यूपी सरकार का हर बजट प्रदेश के लोकमंगल को लेकर लाया गया है। यह आठवां बजट प्रभु श्री राम को समर्पित है। वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने अपने बजट भाषण में बताया कि अयोध्या एयरपोर्ट के विकास के लिए 150 करोड़ रुपये और शहर के लिए 100 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है। इसके अलवा सरकार अन्तर्राष्ट्रीय रामायण एवं वैदिक शोध संस्थान अयोध्या के लिए 10 करोड़ रुपए अलग से खर्च करेगी। बता दें कि अयोध्या में हाल ही में 4115.56 करोड़ रुपये की कुल लागत वाले 50 मेगा प्रोजेक्ट का लोकार्पण हुआ था। अभी अयोध्या में करीब 12 हजार करोड़ रुपये के प्रोजेक्ट पर काम जारी है।

योगी सरकार ने यूपी के धार्मिक स्थलों तक जाने वाले मार्गो के विकास के लिए 1750 करोड़ रुपये का प्रावधान किया है। यूपी सरकार पहले से ही मिर्जापुर में विन्ध्याचल के मां विन्ध्यवासिनी मंदिर कॉरिडोर को विकसित कर रही है। इस बार बजट में इस प्रोजेक्ट के लिए राशि स्वीकृत की गई है।

वहीं योगी सरकार के आठवें बजट में निषाद राज गुहा सांस्कृतिक केन्द्र, श्रृंगवेरपुर की स्थापना के लिए 14.68 करोड़ रुपए की व्यवस्था की गई है। बजट भाषण में वित्त मंत्री ने बताया कि आजमगढ़ के हरिहरपुर में संगीत महाविद्यालय की स्थापना के लिए 11.79 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे। चित्रकूट के महर्षि वाल्मीकि सांस्कृतिक केंद्र की स्थापना के लिए 10.53 करोड़ रुपए की व्यवस्था की गई है। 

उन्होंने बताया कि अयोध्या, वाराणसी, चित्रकूट, लखनऊ, विन्ध्याचल, प्रयागराज, नैमिषारण्य, गोरखपुर, मथुरा, बटेश्वर धाम, गढ़मुक्तेश्वर, शुकतीर्थ धाम, माँ शाकुम्भरी देवी, सारनाथ सहित प्रदेश के अन्य महत्वपूर्ण पर्यटन स्थलों पर विकास और सौन्दर्यीकरण के काम कराए जा रहे हैं।

वित्त मंत्री ने बताया कि श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर से गंगा नदी तक के मार्ग के विस्तारीकरण और सौन्दर्यीकरण के बाद वाराणसी में श्रद्धालुओं की संख्या में चार से पांच गुना वृद्धि हुई है। पिछले साल यानी 2023 में काशी विश्वनाथ के दर्शन के लिए 8.55 करोड़ लोग आए थे। 

वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने बताया कि अयोध्या में श्रीराम जन्मभूमि मंदिर के निर्माण कार्य और दर्शनार्थियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए तीन मार्गों को चौड़ा किया जा रहा है। इसके अलावा छह नए पार्किंग स्थल भी बनाए जा रहे हैं।