Headlines
Loading...
Uppcl News: धार्मिक स्थलाें पर अब नहीं जल सकेगी मुफ्त की बिजली, पूजा, धर्मस्थलाें को करना होगा ये काम,,,।

Uppcl News: धार्मिक स्थलाें पर अब नहीं जल सकेगी मुफ्त की बिजली, पूजा, धर्मस्थलाें को करना होगा ये काम,,,।

यूपी, बरेली। जिले के सभी धार्मिक स्थलों पर बिजली कनेक्शन की व्यवस्था अनिवार्य की जाए। धार्मिक स्थलों की आढ़ में बिजली चोरी रोकने के लिए कार्रवाई हो। गांधी नगर, कोहाड़ापीर आदि इलाकों में निर्बाध आपूर्ति के साथ उपकेंद्रों में अधूरे कामों की तीन दिन में रिपोर्ट दें। यह निर्देश ऊर्जा मंत्री के प्रतिनिधियों की ओर से जिले के बरेली विद्युत वितरण जोन के अधिकारियों को दिए गए।

इंजीनियरों से धार्मिक स्थलों में बिजली कनेक्शन जारी करने के साथ ही कनेक्शन और बिलिंग की सुविधा को पारदर्शी बनाने को कहा। विभाग के बिजली चोरी जांच दल में शामिल जेई इंद्रराज पर प्रभावी कार्रवाई के लिए निर्देश दिए हैं। अधिकारियों को निर्देशित किया कि कमेटी बनाकर रहपुरा समेत उपकेंद्रों में अधूरे पड़े कामों को रिपोर्ट बनाकर तीन दिन में सौंपी जाए, ताकि गर्मी से पहले जरूरी काम पूरे कराए जा सकें।

बैठक में ऊर्जा राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार की ओर से प्रतिनिधि अनिल कुमार सक्सेना, आरके रूपनवाल और विभाग की ओर से चीफ इंजीनियर व शहरी और ग्रामीण एसई मौजूद रहे।

नाथ मंदिरों से जुड़े मार्गों के विकास का काम शुरू 

नाथ कारिडोर परियोजना के तहत पीडब्ल्यूडी ने सातों नाथ धाम को जोड़ने वाली सड़कों पर काम शुरू कर दिया है। पहले चरण में कुदेशिया फाटक से त्रिवटीनाथ मंदिर मार्ग को विकसित किया जाएगा। इसके लिए अतिक्रमण हटाने के साथ फुटपाथ चौड़ीकरण का काम शुरू किया जा रहा है।

नाथ कारिडोर के तहत बीते सप्ताह चार शिव मंदिरों को जोड़ने वाली तीन सड़कों के लिए शासन ने 19.07 करोड़ रुपये जारी किए थे। मंगलवार से पीडब्ल्यूडी ने त्रिवटीनाथ धाम को जोड़ने वाली सड़क के चौड़ीकरण, सुदृढ़ीकरण एवं सुंदरीकरण का काम शुरू कर दिया।

पहले चरण में होगा काम 

एक्सईएन नारायण सिंह ने बताया कि नाथ मंदिरों में आने वाले श्रद्धालु और पर्यटकों के साथ स्थानीय लोगों की सुविधा के लिए पीडब्ल्यूडी 11 सड़कों पर विकास कार्य कर रहा है। इसके लिए 125 करोड़ की कार्ययोजना शासन को भेजी गई है। पहले चरण में चार नाथ मंदिरों को जोड़ने वाले तीन मार्गों के लिए 19.7 करोड़ से 4.74 किमी. मार्ग पर काम किया जाएगा।

इसमें श्री वनखंडी नाथ मंदिर से श्री पशुपति नाथ मंदिर पीलीभीत बाइपास, श्री धोपेश्वर नाथ मंदिर से युगवीणा लाइब्रेरी बदायूं रोड, बदायूं रोड से स्टेशन रोड पुलिस चौकी व सुभाष नगर पुलिया से रेलवे कालोनी से श्री तपेश्वरनाथ मंदिर तक विकास कार्य किए जाएंगे।