कौन है अभिषेक पोरेल जिन्होंने 11.75 करोड़ के खरीदी गेंदबाज की उड़ाई धज्जियां, एक ओवर में ही ताबड़तोड़ पिटाई कर लिए 25 रन,,,।
आईपीएल 2024 में शनिवार को दिल्ली कैपिटल्स और पंजाब किंग्स के बीच मुकाबला खेला गया. इस मैच में पंजाब किंग्स ने दिल्ली कैपिटल्स को चार विकेट से हरा दिया. दिल्ली कैपिटल्स ने पंजाब किंग्स के सामने जीत के लिए 175 रन का लक्ष्य रखा था, पंजाब किंग्स ने आखिरी ओवर में छह विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल कर लिया.इस मैच में दिल्ली की टीम को भले ही हार का सामना करना पड़ा, मगर इस मैच में इम्पैक्ट खिलाड़ी के रुप में उतरे दिल्ली के युवा बल्लेबाज अभिषेक पोरेल ने तूफानी पारी खेलकर चर्चा में आ गए हैं. अभिषेक पोरेल ने हर्षल पटेल के आखिरी ओवर में 25 रन जड़े. हर्षल पटेल आईपीएल ऑक्शन में 11.75 करोड़ में बिके थे।
अभिषेक पोरेल पंजाब किंग्स के खिलाफ इम्पैक्ट खिलाड़ी के रुप में उतरे, दिल्ली की टीम ने एक समय ने 147 रन के स्कोर पर आठ विकेट खो दिए थे, वहां से अभिषेक पोरेल ने टीम का स्कोर 174 रन तक पहुंचाया. उन्होंने आखिरी ओवर में दो छक्के और तीन चौके की मदद से 25 रन की पारी खेली. पोरेल ने 10 गेंद में 32 रन की पारी खेली, अपनी पारी में उन्होंने चार चौके और दो छक्के लगाए।
कौन हैं अभिषेक पोरेल ?
21 साल के अभिषेक पोरेल बंगाल के युवा विकेटकीपर बल्लेबाज हैं, वह 2022 अंडर-19 वर्ल्ड कप विनिंग भारतीय टीम का हिस्सा भी रहे हैं. अभिषेक पोरेल ने साल 2022 में फर्स्ट क्लास क्रिकेट में डेब्यू किया था. उन्होंने 23 फर्स्ट क्लास मैच में 1072 रन बनाए हैं. फर्स्ट क्लास में उनके नाम एक शतक और नौ अर्धशतक है. 11 लिस्ट ए मैच में उनके नाम 275 और 15 टी-20 मैच में उनके नाम 326 रन है. अभिषेक पोरेल ने पिछले सीजन अपना आईपीएल डेब्यू किया था। उनके नाम पांच आईपीएल मैच में 62 रन है।