Headlines
Loading...
नईदिल्ली :: भारतीय युवाओं के लिए 15 देशों ने खोले दरवाजे; विदेश में मिला 26 हजार युवाओं को रोजगार,,,।

नईदिल्ली :: भारतीय युवाओं के लिए 15 देशों ने खोले दरवाजे; विदेश में मिला 26 हजार युवाओं को रोजगार,,,।

नईदिल्ली, ब्यूरो। :: स्किल इंडिया इंटरनेशनल मिशन में कौशल प्रशिक्षण पाकर युवा विदेश में कमाई कर रहे हैं। अंतरराष्ट्रीय आवागमन की इस पहल के तहत पिछले डेढ़ साल में 26 हजार से अधिक युवाओं को 15 देशों में रोजगार मिला है। स्वास्थ्य देखभाल, पर्यटन, खुदरा, विनिर्माण, आतिथ्य, कृषि, दूर संचार, विमानन जैसे क्षेत्रों में प्रशिक्षण लेकर युवा विदेश में सफल हो रहे हैं। इसमें युवाओं को प्रशिक्षण में अंग्रेजी, संबंधित देश की भाषा और व्यक्तित्व विकास भी होता है। इसी कारण 12वीं से स्नातक पासआउट आम युवा विश्वस्तर का प्रशिक्षण लेकर विदेश में करीब 40 लाख रुपये सालाना तक का पैकेज पा रहे हैं।

यूपी-बिहार, राजस्थान के युवाओं को ज्यादा मौके

इस मिशन में उत्तर प्रदेश, बिहार, राजस्थान के युवाओं को सबसे अधिक विदेश में रोजगार का मौका मिला है। इसके अलावा पश्चिम बंगाल, ओडिशा, केरल, कर्नाटक, हिमाचल, हरियाणा, कर्नाटक, तमिलनाडु समेत अन्य राज्यों के युवाओं को भी इस मिशन के तहत रोजगार मिला है। इन युवाओं को कोर्स के साथ स्किल इंडिया इंटरनेशनल के 36 केंद्रों में ट्रेनिंग मिलती है।

भारत का इन देशों के साथ समझौता

कौशल विकास मंत्रालय के सचिव अतुल तिवारी ने बताया, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में कौशल विकास व उद्यमिता मंत्रालय ने अक्तूबर 2021 में स्किल इंडिया इंटरनेशनल मिशन की शुरुआत की थी। इसका मकसद भारतीय युवाओं को वैश्विक स्तर पर रोजगार से जोड़ना है। इसके लिए भारत सरकार ने 15 देशों की सरकार और बिजनेस-टू-बिजनेस (बीटूबी) के साथ समझौता हस्ताक्षर किया है। 

इसमें ऑस्ट्रेलिया, बहरीन, क्रोएशिया, जर्मनी, जापान, सऊदी अरब, कुवैत, ओमान, कतर, यूएई, ब्रिटेन, उज्बेकिस्तान, इटली, मलयेशिया, मॉरीशस के नाम शामिल हैं।