रिलीज के 19वें दिन भी दर्शक जुटाने में सफल आर्टिकल 370 , शैतान-लापता लेडीज का ऐसा रहा हाल,,,।
फिल्म इंडस्ट्री का हर सितारा और निर्माता चाहता है कि उनकी फिल्म सिनेमाघरों में धमाल मचाए और बॉक्स ऑफिस पर नंबर 1 बनकर उभरे। फिल्म की रिलीज से पहले दर्शकों को लुभाने के लिए इसके टीजर, ट्रेलर और गाने जारी किए जाते हैं। इसके आधार पर फैंस सिनेमाघरों का रुख करते हैं। इन दिनों सिनेमाघरों में यामी गौतम की फिल्म 'आर्टिकल 370', अजय देवगन और आर माधवन की फिल्म 'शैतान' समेत किरण राव के निर्देशन में बनी फिल्म 'लापता लेडीज' लगी हुई है। इनमें से कौन सी फिल्म मंगलवार को धमाल मचाने में सफल रही और किसके कारोबार में गिरावट आई, आइए जान लेते हैं-
आदित्य सुहास जंभाले के निर्देशन में बनी फिल्म 'आर्टिकल 370' देश समेत दुनियाभर के दर्शकों का दिल जीतती नजर आई है। इस फिल्म में यामी गौतम समेत बाकी कलाकारों का प्रदर्शन भी काबिल-ए-तारीफ है। 23 फरवरी 2024 को रिलीज हुई इस फिल्म को लगातार प्यार मिल रहा है। फिल्म जम्मू कश्मीर से आर्टिकल 370 हटाए जाने के दौरान आईं चुनौतियों से रूबरू कराती है। इसने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 5.9 करोड़ रुपये की ओपनिंग ली थी। फिल्म अपनी रिलीज के 19वें दिन भी दर्शक बटोरने में कामयाब रही। 'आर्टिकल 370' ने मंगलवार को 95 लाख रुपये की कमाई की। इस तरह फिल्म का अब तक का कुल कलेक्शन 67.35 करोड़ रुपये हो गया है।
अजय देवगन और आर माधवन अभिनीत फिल्म 'शैतान' रिलीज से पहले जबरदस्त सुर्खियों में थी। हालांकि, रिलीज के बाद इसे मनचाही सफलता हासिल नहीं हो सकी है। फिल्म 'शैतान' का बजट करीब 65 करोड़ रुपये है और इसे हिट की श्रेणी में आने के लिए घरेलू बॉक्स ऑफिस पर कम से कम 130 करोड़ रुपये की कमाई करनी होगी। विकास बहल के निर्देशन में बनी'शैतान' ने टिकट विंडो पर 14.75 करोड़ रुपये की ओपनिंग ली थी। वहीं मंगलवार को इसकी कमाई में भारी गिरावट दर्ज की गई। फिल्म ने अपनी रिलीज के पांचवें दिन 6.75 करोड़ रुपये का कारोबार किया। इस तरह इसका अब तक का कुल कलेक्शन 68 करोड़ रुपये हो गया है।
किरण राव के निर्देशन में बनी फिल्म 'लापता लेडीज' इस महीने की शुरुआत में सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। आमिर खान द्वारा समर्थित इस फिल्म को समीक्षकों के साथ-साथ फिल्म देखने वालों ने भी सराहा। कई नामचीन हस्तियां फिल्म देखने के बाद लोगों से इसे सिनेमाघरों में देखने की अपील करती नजर आ चुकी हैं। हालांकि, 'लापता लेडीज' भी पर्दे पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई है। फिल्म ने अपनी रिलीज के 12 दिन में घरेलू बॉक्स ऑफिस पर महज 9.38 करोड़ रुपये का कारोबार किया है।