Headlines
Loading...
भारत को मिले नए कप्तान और उपकप्तान, बांग्लादेश टी 20 सीरीज के लिए टीम इंडिया घोषित,,,।

भारत को मिले नए कप्तान और उपकप्तान, बांग्लादेश टी 20 सीरीज के लिए टीम इंडिया घोषित,,,।

Team India: भारतीय टीम इंग्लैंड के साथ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलने में व्यस्त थी। आखिरी टेस्ट में मिली धमाकेदार जीत के बाद, पांच मैचों की श्रृंखला पर उन्होंने 4-1 से कब्जा कर लिया। इसके बाद अब टीम इंडिया (Team India) के खिलाड़ी आईपीएल और टी20 वर्ल्ड कप जैसे बड़े टूर्नामेंट में हिस्सा लेंगे। वहीं सितंबर-अक्टूबर में भारतीय टीम बांग्लादेश के विरुद्ध तीन टी20 और दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेलने उतरेगी। टी20 श्रृंखला के स्क्वॉड का खुलासा कर दिया गया है। आइए विस्तार से उनपर नजर डालते हैं।

Team India के साथ श्रृंखला खेलने आएगी बांग्लादेश

IND vs BAN

पिछले दो तीन वर्षों से भारत और बांग्लादेश (IND vs BAN) के बीच प्रतिद्वंदिता का रोमांच अपने चरम पर देखने को मिलता है। पिछली बार 2022 के आखिर में इन दोनों के बीच सीरीज खेली गई थी। बांग्लादेश ने तीन मैचों की एकदिवसीय सीरीज पर 2-1 से कब्जा कर लिया था। वहीं दो मैचों की टेस्ट सीरीज की जब बारी आई, तब टीम इंडिया (Team India) ने 2-0 से विरोधी टीम का क्लीन स्वीप कर दिया था।

अब एक बार फिर इन दोनों के बीच दो टेस्ट और तीन टी20 मैचों की श्रृंखला खेली जानी है। सितंबर-अक्टूबर महीने में इसका आयोजन किया जाएगा। हालांकि अभी तक इसकी अधिकारिक तारीख का ऐलान नहीं किया गया है। उम्मीद है दोनों देशों की क्रिकेट बोर्ड की सहमति के बाद जल्द ही शेड्युल घोषित कर दिया जाएगा।

इस खिलाड़ी के हाथों में रहेगी Team India की कमान

टीम इंडिया (Team India) जब अपने घर में बांग्लादेश के विरुद्ध तीन टी20 मैचों की सीरीज खेलने उतरेगी, तो टीम मैनेजमेंट इसमें युवा खिलाड़ियों को खिलाने पर अधिक तवज्जो देती हुई नजर आ सकती है। ऐसे में शुभमन गिल टीम की अगुवाई कर सकते हैं। गौरतलब है कि उन्हें टीम इंडिया (Team India) के भविष्य के कप्तान के रूप में देखा जा रहा है।

ये तो हो गई कप्तानी की बात। टीम के उपकप्तान की जिम्मेदारी ऋतुराज गायकवाड़ के कंधों पर रहने की उम्मीदें हैं। पिछले साल चीन में आयोजित किए गए एशियन गेम्स में इसी युवा क्रिकेटर ने भारतीय टीम का नेतृत्व किया था। ऐसे में एक बार फिर उनपर यह दायित्व सौंपा जा सकता है। इसके अलावा इस श्रृंखला में रिंकू सिंह, तिलक वर्मा, शिवम दुबे जैसे खिलाड़ियों को शामिल किया जा सकता है।

बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज में Team India का संभावित स्क्वॉड

यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, ऋतुराज गायकवाड़, तिलक वर्मा, साईं सुदर्शन, रिंकू सिंह, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), शिवम दुबे, संजू सैमसन (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, वॉशिंगटन सुंदर, आवेश खान,दीपक चाहर,भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह, मुकेश कुमार।