Headlines
Loading...
बाबा विश्वनाथ की नगरी में नगर निगम ने बनी बनाई सड़क खोदकर जनता की गाढ़ी कमाई का 25 लाख रुपए किया बर्बाद,,,।

बाबा विश्वनाथ की नगरी में नगर निगम ने बनी बनाई सड़क खोदकर जनता की गाढ़ी कमाई का 25 लाख रुपए किया बर्बाद,,,।

वाराणसी, ब्यूरो। नगर निगम त्वरित आर्थिक विकास योजना से नगरीय क्षेत्र में मूलभूत सुविधाएं मुहैया कराने में जुटी हुई है। इस क्रम में विभिन्न वार्डों में सीवर, पेयजल के लिए ट्यूबवेल व सड़क निर्माण कराया जा रहा है।वहीं, दूसरी ओर करीब सालभर पहले 25 लाख की लागत से बनी दुर्गाकुंड स्थित नगर निगम के भेलूपुर जोन कार्यालय मार्ग की सड़क को खोद कर सीवर पाइप लाइन बिछाई जा रही है।

यह तो एक बानगी है कि प्लानिंग के अभाव में शहर के ऐसे तमाम सड़कों व गलियों को खोद कर छोड़ दिया गया है। इससे आवागमन भी प्रभावित हो रहा है। दुर्गाकुंड के निवासियों का कहना है कि इस क्षेत्र में सीवर जाम की समस्या लंबे समय से बनी हुई थी। इसके बावजूद निगम ने नई सीवर पाइप लाइन बिछाने के स्थान पर सड़क का निर्माण करा दिया।

25.78 लाख की लागत से बनने वाली इस सड़क की आधारशिला पिछले वर्ष शहर दक्षिणी विधानसभा के विधायक डा. नीलकंठ तिवारी ने रखी थी। दुर्गाकुंड स्थित नगर निगम के जोनल कार्यालय से कौड़ी माता मंदिर तथा मानस मंदिर मुख्य मार्ग के निर्माण को एक वर्ष पूरा नहीं हुआ।

निगम ने सीवर पाइप लाइन बिछाने के नाम पर फिर सड़क खोदनी शुरू कर दी है। क्षेत्रीय नागरिकों ने निगम की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाते हुए कहा है कि सड़क बनने से पहले यदि सीवर की पाइप लाइन भी बिछा दी गई होती तो 25 लाख रुपये बर्बाद नहीं होते।