Headlines
Loading...
यूपी : वाराणसी के नए कमिश्‍नर मोहित अग्रवाल का एलान, काशी में माफिया के लिए नहीं होगी जगह, करेंगे 360 डिग्री कार्रवाई,,,।

यूपी : वाराणसी के नए कमिश्‍नर मोहित अग्रवाल का एलान, काशी में माफिया के लिए नहीं होगी जगह, करेंगे 360 डिग्री कार्रवाई,,,।

पुलिस कमिश्नरेट वाराणसी के नए पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल ने कहा कि काशी भोलेनाथ की नगरी है। मेरे कार्यकाल में यहां माफिया के लिए कोई जगह नहीं होगी। पुलिस 360 डिग्री (चौतरफा घेरकर कार्रवाई) करेगी। और कहा कि यहां भक्ति भाव का माहौल मन में बसाकर पूरे देश से लोग आते हैं। हमारा प्रयास होगा कि जिस तरह व्यापारी ग्राहक को 'भगवान' समझते हैं, उसी तरह पुलिस श्रीकाशी विश्वनाथ धाम के एक-एक भक्त, पर्यटक के प्रति अपना भाव रखे।

ऐसा करने के लिए पुलिस कर्मियों को प्रशिक्षण दिलवाएंगे। कहा कि हमने वर्दी धारण की है, पीड़ितों की मदद करने और अपराध पर अंकुश लगाने के लिए। हमारी कोशिश समस्या के स्थाई समाधान पर रहती है। कार्यभार ग्रहण करने के बाद मंगलवार को पहले दिन दफ्तर में बैठे तो फरियादियों की समस्याएं सुनीं। क्राइम कंट्रोल से लेकर खुद से संबंधी सवालों के जवाब भी दिए। प्रस्तुत है "केसरी न्यूज नेटवर्क" के वरिष्ठ पत्रकार व चीफ एडिटर से बातचीत के प्रमुख अंश ...।

-पुलिसिंग को लेकर आपका नजरिया क्या है?

-साफ्ट और हार्ड दो तरह की पुलिसिंग होती है। माफिया के खिलाफ हार्ड पुलिसिंग तो सभ्य लोगों के साथ 'खाकी' का चेहरा साफ्ट पुलिसिंग का होगा। दोनों तरह की पुलिसिंग की समझ मातहतों में हो, इसके लिए प्रशिक्षण दिलवाउंगा।

-आइपीएस बनकर क्या आप संतुष्ट हैं?

-बिल्कुल ...। मैं पावर ग्रिड कारपोरेशन में इंजीनियर था। सुकून की नौकरी होने के बाद भी संतुष्टि नहीं मिलती थी। इसीलिए आइपीएस बना और कोशिश करता हूं, एक जरूरतमंद की रोजाना मदद जरूर करूं।

-पुलिस में तकनीक की एंट्री को कैसे देखते हैं?

-जरूरी भी है। किसी अपराध में अपराधी कोई न कोई क्लू मौके पर छोड़ जाता है, जबकि कुछ न कुछ अपने साथ ले जाता है। तकनीक के जरिए पुलिस दोनों ही तरह के क्लू को न सिर्फ पहचानती है, बल्कि उसकी गिरफ्तारी कर घटना का राजफाश भी कर सकती है।

-यातायात व्यवस्था को और बेहतर कैसे बनाएंगे?

-जाम वाले स्थानों को चिन्हित करके स्थानीय लोगों से जाम का समय और कारण जानने के बाद समस्या का स्थाई समाधान करेंगे।

-लोकसभा चुनाव की रणनीति कैसी होगी?

-निष्पक्ष चुनाव कराने का प्रयास करूंगा। विगत चुनावों पर मातहतों संग मीटिंग के बाद प्रिवेंटिव गिरफ्तारी, असलहों को जमा कराने आदि कार्य जमीन पर होंगे।

-भूमि विवाद भी बनारस में अपराध की जड़ है, इससे कैसे निबटेंगे?

-शासन ने थाना दिवस और समाधान दिवस का प्लेटफार्म दिया है। राजस्व अधिकारियों के साथ मिलकर पुलिस समस्या का समाधान करेगी। भूमि विवाद में पुलिस का सीधा हस्तक्षेप नहीं होगा।

-अपराधिक घटनाओं के खुलासे पर आपकी सोच क्या है?

-मेरी कोशिश होती है, कि घटनाओं के राजफाश में विलंब हाे जाय, लेकिन असली अपराधी पकड़े जाएं। जल्दबाजी में किसी को जेल भेजेंगे तो अपराधियों के हौसले बुलंद होंगे और घटनाएं बदस्तूर रहेंगी।

-कम्युनिटी पुलिसिंग पर आपका नजरिया क्या है?

-पुलिस के कार्य में जनभागीदारी होने से बेहतर कुछ और नहीं हो सकता। यातायात समस्या पर मैंने कहा न, कि जनता से फीडबैक लेकर ही समाधान खोजेंगे। इससे जनता में खाकी का भरोसा बढ़ेगा। जनता आंख, कान बनेगी तो अपराधी बेदम पड़ जाएंगे। कम्युनिटी और सोशल पुलिसिंग जरूरी है।

-विशेष कार्य जो आपकी पहचान बनती हो?

-मैं रोज कुछ न कुछ ऐसा करना चाहता हूं, जिससे मुझे याद किया जाए। मैं चंदौली में बतौर एसपी रहा हूं, मुझे विश्वास है कि कठोर कार्रवाई को माफिया भूले नहीं होंगे।

-आधी आबादी की रुचि पुलिस में बढ़ी है?

-उनकी उपयोगिता भी है। आप देखिएगा पुलिस के सभी मोर्चों पर महिला जवान नजर आएंगी। बीट पर महिला जवान ज्यादा इनपुट जुटा सकती है। इन्हें थानों और आफिस की ड्यूटी से बाहर निकाला जाएगा।

एक नजर पुलिस आयुक्त पर ...

नाम : मोहित अग्रवाल, आइपीएस कैडर 1997
निवासी : बरेली (उत्तर प्रदेश)
शिक्षा : बीई (मैकेनिकल इंजीनियर)
खेल : बैडमिंटन में विशेष रुचि ।।