बदायूं डबल मर्डर केस की 7 अनसुलझी थ्योरी, आखिर रहस्य से कब उठेगा पर्दा?, जानिए क्या है वह थ्योरी,,,।
बदायूं कांड को 24 घंटे से अधिक का समय हो चुका है. पुलिस एनकाउंटर में एक आरोपी साजिद मारा जा चुका है, जबकि दूसरा आरोपी साजिद का सगा भाई जावेद फरार है. जावेद की तलाश में बदायूं पुलिस की चार टीमें लगी हैं, लेकिन अब तक उसका पता नहीं लग पाया है। वहीं दूसरी तरफ साजिद के एनकाउंटर की मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दिए गए हैं. 15 दिन के अंदर जिलाधिकारी मनोज कुमार ने रिपोर्ट मांगी है। पीड़ित विनोद कुमार का छोटा बेटा पीयूष अस्पताल में भर्ती है, जहां वह जिंदगी और मौत से जंग लड़ रहा है।
पोस्टमॉर्टम के बाद दोनों सगे भाइयों के शव परिजनों को सौंप दिए गए. परिजन पहले दोनों भाइयों के शव घर लेकर गए. फिर कछला गंगा घाट पर अंतिम संस्कार किया. वहीं साजिद का शव एनकाउंटर के बाद अभी भी जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखा है. साजिद के पिता को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ में जुटी है। हालांकि इन सबसे बीच इस दोहरे हत्याकांड को लेकर कई तरह के सवाल खड़े हो रहे हैं, जिनके जवाब अब तक नहीं मिल पाए हैं।
पहली थ्योरी- बच्चों के परिजनों से साजिद का विवाद?
क्या किसी विवाद के चलते दोनों मासूमों की हत्या हुई है? यह सवाल इसलिए उठ रहा है, क्योंकि साजिद की सैलून शॉप ठीक विनोद कुमार के घर के सामने थी और अपने ही घर में विनोद की पत्नी संगीता ब्यूटी पार्लर चलाती थीं, अक्सर सैलून शॉप में लड़कों को भीड़ लगती थी। जानकारी के मुताबिक, इसको लेकर संगीता ने कई बार साजिद से शिकायत भी की थी, लेकिन हर बार साजिद इसको नजरअंदाज कर देता था।
दूसरी थ्योरी- 5 हजार रुपए मांग रहा था साजिद
मृतक बच्चों के पिता विनोद कुमार की थाने में दर्ज FIR में बताया कि साजिद अपने भाई जावेद के साथ मंगलवार शाम करीब सात बजे उनके घर पर पहुंचा. साजिद ने मेरी पत्नी संगीता से कहा कि उसकी पत्नी प्रेगनेंट है. पत्नी की डिलीवरी के लिए पांच हजार रुपए की जरूरत है. जब मेरी पत्नी पैसे लेने अंदर गई तो साजिद घर की छत पर चला गया और जावेद भी छत पर पहुंच गया, जिसके बाद दोनों ने मेरे दो बेटे आयुष और अहान को भी छत पर बुलाया. दोनों ने तेज धारदार चाकू से मेरे बेटों पर हमला कर दिया. अब यहां सवाल उठ रहा है कि क्या साजिद विनोद की पत्नी संगीता से पांच हजार रुपए के बजाए और पैसों की डिमांड कर रहा था. पैसे नहीं देने पर ही उसने संगीता के दोनों बेटों को मार दिया?
तीसरी थ्योरी- तबीयत खराब होने का बहाना कर छत पर जाना
क्या साजिद ने अपनी पत्नी की प्रेग्नेंसी की बात झूठी बताई, क्योंकि अभी तक इसके बारे में कोई जानकारी नहीं मिली है. साजिद जब संगीता के घर पहुंचा तो उसने कहा कि 11 बजे डॉक्टर ने डिलीवरी का टाइम दिया है. उसको बहुत घबराहट हो रही है. तबीयत खराब लग रही है. यही बहाना बनाकर साजिद छत पर चला गया. संगीता के छोटे बेटे अहान को भी वो अपने साथ छत पर ले गया. वहां जाते ही अपने भाई जावेद को बुला लिया. यहीं संगीता के बड़े बेटे आयुष और छोटे बेटे अहान की हत्या कर दी।
चौथी थ्योरी- शराब की बोतल लेकर घर में दाखिल?
साजिद और जावेद ने छत पर इस डबल मर्डर की वारदात को अंजाम दिया. पुलिस की जांच के दौरान छत पर कांच की शराब की बोतल के टुकड़े पड़े मिले. इससे यह संदेह जाहिर हो रहा है कि क्या दोनों साजिद और जावेद शराब की बोतल लेकर घर के अंदर दाखिल हुए थे. छत पर ही शराब पीने के बाद दोनों ने वारदात को अंजाम दिया।
5वीं थ्योरी- क्या वारदात के लिए पहले रेकी की?
आरोपी साजिद को विनोद कुमार के घर के बारे में इतना डिटेल के कैसे पता था? ये एक बड़ा सवाल है. उसको घर के कमरों से लेकर छत तक के जाने के रास्ते के बारे में जानकारी थी. क्या वारदात की प्लानिंग बनाने से पहले साजिद ने विनोद कुमार के पूरे घर की रेकी की थी। रेकी करने के बाद ही उसने यह प्लानिंग बनाई कि संगीता के बच्चों कब और कहां पर मारना है?
छठी थ्योरी- चाकू लेकर घर में क्यों आया?
विनोद कुमार का कहना था कि साजिद पांच हजार रुपए की मांग को लेकर घर में दाखिल हुआ था, उसकी पत्नी प्रेग्नेंट थी। उसकी डिलीवरी के लिए वह पैसे की मांग कर रहा था। अब बड़ा सवाल ये है कि अगर साजिद पैसों की मांग कर रहा था तो साथ में चाकू क्यों रखा था? क्या उसने पहले से ही संगीता के बेटों की हत्या की प्लानिंग कर रखी थी?
7वीं थ्योरी- क्या जावेद को पहले से कत्ल की जानकारी थी?
इस हत्याकांड में दूसरा आरोपी जावेद फरार है। जावेद की तलाश में पुलिस की चार टीमें लगी हैं, चूंकि साजिद पुलिस एनकाउंटर में ही ढेर किया जा चुका है तो अब हत्याकांड की उलझी गुत्थी को जावेद की गिरफ्तारी के बाद ही सुलझाया जा सकेगा, क्योंकि वारदात के समय जावेद साजिद के साथ छत पर था। दोनों सीढ़ियों से उतरकर एक साथ भागे थे, क्या जावेद भी साजिद के साथ हत्या की प्लानिंग में शामिल था या फिर ये सब अचानक हुआ और जावेद कुछ समझ नहीं पाया।
शेष आगे.......