Headlines
Loading...
पंजाब के जबड़े से जीत छीन लाए दिनेश कार्तिक के आखिरी की 8 गेदों ने गेम पलटकर RCB को पहली जीत दिला दी,,,।

पंजाब के जबड़े से जीत छीन लाए दिनेश कार्तिक के आखिरी की 8 गेदों ने गेम पलटकर RCB को पहली जीत दिला दी,,,।

Virat Kohli: आरसीबी ने आईपीएल 2024 में अपनी पहली जीत दर्ज कर ली है। उन्होंने मैच नंबर-6 के दौरान पंजाब किंग्स को 4 विकेटों से धूल चटा दी। हालांकि एक समय विकेटों के गिरते पतझड़ के समय ऐसा प्रतीत होने लगा था कि शायद उन्हें एक और हार का सामना करना पड़ेगा, लेकिन ऐसा हुआ नहीं। टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) ने बेहतरीन पारी खेलकर आरसीबी की जीत सुनिश्चित कर दी। इसके बावजूद पोस्ट मैच शो के दौरान कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने किसी और खिलाड़ी को बेहतर मैच फिनिशर बताया!

फाफ डु प्लेसिस ने इस खिलाड़ी की जमकर की तारीफ

                    Faf du plessis

चिन्नास्वामी स्टेडियम में 25 मार्च को आरसीबी और पंजाब किंग्स एक दूसरे के खिलाफ खेलने उतरी थी। टॉस आरसीबी के पक्ष में गया। उन्होंने पहले फील्डिंग चुनी। पहले बल्लेबाजी के लिए पंजाब किंग्स ने एक चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया। जवाब में एक समय मेजबान टीम की पारी लड़खड़ा गई। थी इसके बाद विराट कोहली (Virat Kohli) ने टीम को संभाला। आखिर में दिनेश कार्तिक ने तूफानी बल्लेबाजी कर अपनी टीम को जीत दिलाई। उन्हें लेकर कप्तान फाफ डुप्लेसिस ने कहा,

'वास्तव में उनके (डीके) लिए खुशी हुई। मैंने इसे दूसरी रात कहा था कि उनका आत्मविश्वास के साथ आईपीएल में खेलना टीम के लिए काफी महत्वपूर्ण है। प्रतियोगिता के आरंभ में आप यह सुनिश्चित करना चाहते हैं कि आप जीत हासिल करें। लगा कि हम ऐसा जल्दी करने की स्थिति में हैं। नए नियम के साथ, हमें पता था कि महिपाल मैदान पर उतरेगी। उसके पास बहुत ताकत है। अब अतिरिक्त बैटर के साथ आपको ऐसा लगता है कि 14-15 रन रेट भी हासिल किया जा सकता है।'

'11.5 करोड़ का चूना लगा गया…', अलजारी जोसेफ की पिटाई देख कोहली फैंस को आया भयंकर गुस्सा, अपनी ही टीम को किया ट्रोल

Virat Kohli को लेकर दिया ऐसा बयान

विराट कोहली (Virat Kohli) पहले मैच में सीएसके के विरुद्ध अच्छी शुरुआत को बड़ी पारी में बदलने में नाकाम रहे थे। इस 35 वर्षीय दिग्गज क्रिकेटर ने दूसरे मैच में अपनी उस गलती से सबक लेते हुए एक जोरदार पारी खेली। उन्होंने 49 गेंदों में 77 रन ठोक अपनी टीम को बेहतर स्थिति में पहुंचा दिया। आखिर में यह टीम जीत दर्ज करने में कामयाब रही। 

कप्तान फाफ डुप्लेसिस ने उनकी पारी को लेकर कहा,

'यह एक अनोखा मैदान है। आज रात भी पिच इस मायने में थोड़ी अलग थी कि यह तेज़ और उछाल वाली पिच नहीं थी, बल्कि सपाट पिच थी। विराट ने जिस तरह से अपनी पारी को गति दी वह महत्वपूर्ण था। यह ऐसी पिच नहीं थी जहां आप अंधाधुंध हिटिंग कर सकें। उसे देखकर अच्छा लगा, वह हमेशा मुस्कुराता रहता है और आनंद लेता रहता है। उसके अंदर अभी भी क्रिकेट खेलने का बहुत शौक है। जाहिर तौर पर अब अच्छा ब्रेक मिला जो बहुत महत्वपूर्ण है। वह अच्छा करने के लिए सदैव प्रेरित रहता है।

'दोनों टीमों की प्लेइंग-11 टीम

पंजाब किंग्स : शिखर धवन (कप्तान), जॉनी बेयरस्टो, प्रभसिमरन सिंह, सैम कुरेन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), लियाम लिविंगस्टोन, शशांक सिंह, हरप्रीत बराड़, हर्षल पटेल, कैगिसो रबाडा, राहुल चाहर। 

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु : फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), विराट कोहली, रजत पाटीदार, ग्लेन मैक्सवेल, कैमरून ग्रीन, दिनेश कार्तिक, अनुज रावत (विकेटकीपर), अल्जारी जोसेफ, मयंक डागर, मोहम्मद सिराज, यश दयाल।