Headlines
Loading...
अयोध्या रामलला :: 9 साल के बच्चे को बना दिया हूंबहू रामलला, पति-पत्नी की अनोखी कला हुई उजागर, 1 महीने की मेहनत लाई रंग,,,।

अयोध्या रामलला :: 9 साल के बच्चे को बना दिया हूंबहू रामलला, पति-पत्नी की अनोखी कला हुई उजागर, 1 महीने की मेहनत लाई रंग,,,।

ईश्वर जन्म के साथ ही हर इंसान को एक अद्भुत कला से नवाजता है. अगर इंसान सही समय पर अपने अंदर की कला को पहचान ले तो वह इस भीड़ भरी दुनिया में अपनी एक अलग पहचान बना सकता है. अपनी ऐसी ही एक अद्भुत कला के कारण पश्चिम बंगाल के आसनसोल के रहने वाले आशीष कुंडू सुर्खियां बंटोर रहे हैं।

9 साल के बच्चे को बना दिया रामलला 

उनकी अद्भुत मेकअप कला देखकर हर कोई हैरान है. मंगलवार को कुंडू ने अपनी पत्नी रूबी कुंडू के साथ मिलकर एक 9 साल के बच्चे का ऐसा मेकअप किया कि वह बिल्कुल अयोध्या में विराजमान हुए रामलला की तरह दिखने लगा।

सपने को पूरा करने के लिए लगा दी जान

खबरों के मुताबिक आशीष आसनसोल के मोहिसेला के बाजार से मेकअप का सामान लेकर आए और अबीर डे का ऐसा मेकअप किया कि वह सुर्खियों में आ गया. अबीर हूबहू रामलला की तरह दिखाई दे रहा है. मामले के जानकार लोगों ने कहा कि आशीष की तमन्ना थी कि वह राम लला की प्रतिमा बनाएं लेकिन किन्हीं कारणों की वजह से उनका यह सपना पूरा नहीं हो सका. अपनी इस इच्छा को पूरा करने के लिए आशीष ने अबीर को रामलला का रूप देने के लिए उसके माता-पिता को राजी कर लिया. ज्यादा दबाव डालने पर अबीर के परिवार वालों ने उसकी बात मान ली।

महीने भर की मेहनत लाई रंग

बता दें कि आशीष और उनकी पत्नी रूबी आसनसोल में एक ब्यूटी पार्लर चलाते हैं. इसलिए दिन में उन्होंने ब्यूटी पार्लर में काम किया और रात को उन्होंने अबीर को तैयार किया. एक महीने के मेकअप के बाद आशीष और रूबी अबीर को हूबहू रामलला का रूप देने में कामयाब हो गए।

कुंडू की प्रतिभा देखकर हर कोई हैरान

रामलला का रूप देने के बाद जब आशीष ने अबीर को लोगों के सामने लाया तो हर कोई हक्का-बक्का रह गया. अबीर के आभूषण फोम से बनाए गए हैं. सोशल मीडिया पर अबीर की तस्वीरें और वीडियो खूब वायरल हो रहे हैं. वीडियो पर कमेंट कर लोग आशीष की प्रतिभा को सलाम कर रहे हैं और कह रहे हैं कि आज रामलला ने साक्षात दर्शन दे दिए।