Headlines
Loading...
BB Patil :: एक दिन पहले BJP में हुए शामिल और मिल गया टिकट, जानिए कौन हैं ? बीबी पाटिल,,,।

BB Patil :: एक दिन पहले BJP में हुए शामिल और मिल गया टिकट, जानिए कौन हैं ? बीबी पाटिल,,,।

Telangana BJP Candidate List: बीजेपी की ओर से शनिवार को जारी की गई 195 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट में तेलंगाना की 9 सीटों के प्रत्याशी भी शामिल हैं। पार्टी की ओर से तेलंगाना की कुल 17 सीटों पर से 9 पर उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया।तेलंगाना के लिस्ट में एक दिन पहले (01 मार्च) ही पार्टी में शामिल हुए बीबी पाटिल का नाम भी शामिल हैं। शुक्रवार को तेलंगाना की बीआरएस पार्टी छोड़कर बीजेपी में आने वाले बीबी पाटिल को भगवा पार्टी ने जहीराबाद सीट से अपना चेहरा बनाया है।
 

1 मार्च को BJP ज्वाइन, 2 को मिला टिकट

लोकसभा चुनाव के पहले तेलंगाना में BRS को झटका देते हुए जहीराबाद से वर्तमान सांसद बीबी पाटिल ने भाजपा ज्वाइन की थी, जिनको शनिवार को पार्टी की ओर से प्रत्याशी घोषित किया गया है। दिल्ली में बीजेपी नेता और केन्द्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर और पार्टी के महासचिव तरूण चुघ की मौजूदगी में बीबी पाटिल बीजेपी में शामिल हुए।

लगातार दो बार के सांसद पाटिल

बीबी पाटिल 2014 और 2019 में जहीराबाद सीट से सांसद रहे हैं। ऐसे में अब एक बार उन्हें इसी सीट से बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़ने का मौका दिया गया है।

बता दें कि उन्होंने 2019 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी की बनाला लक्ष्मा रेड्डी कुछ खास नहीं कर पाई थीं। असली टक्कर बीआरएस के बीबी पाटिल और कांग्रेस के मदन मोहन राव के बीच रही। बीबी पाटिल को कुल 434244 वोट मिले थे, जबकि कांग्रेस उम्मीदवार ने 428015 वोट हासिल किए थे।

जीत की संभावनाएं बढ़ी

ऐसे में अब बीजेपी प्रत्याशी बनाए जाने के बाद अब बीबी पाटिल के जीतने की संभावना और बढ़ गई है। क्योंकि उनके क्षेत्र में दबदबे के बाद भाजपा समर्थित वोट भी उनके खाते में आएंगे। 

पी भरत को भी मिला टिकट

वहीं बीबी पाटिल के अलावा एक और नाम ऐसा है, जो हाल ही में बीजेपी में शामिल हुए और उनको टिकट मिल गया। नगरकुर्नूल से पी भरत को भी पार्टी ने उम्मीदवार बनाया है। बीआरएस सांसद और पी भरत के पिता ने हाल ही में भाजपा ज्वाइन की है।
 

जानिए किस-किस को मिला टिकट

बीजेपी की ओर से जारी की गई 9 प्रत्याशियों की लिस्ट में करीमनगर से बंडी संजय कुमार, निजामाबाद से अरविन्द धर्मपुरी, जहीराबाद से बीबी पाटिल, मल्काजगिरि से ईटेला राजेंदर, सिकंदराबाद से जी किशन रेड्डी, हैदराबाद से माधवी लता, चेलवेल्ला से कोंडा विश्वेश्वर रेड्डी, नगर कुर्नूल से पी भरत और भोंगीर बोरा से नरसैयाह गौड़ का नाम शामिल है।