Headlines
Loading...
BJP Candidate List: आज घोषित बीजेपी की पहली लिस्ट में यूपी से इन लोगों को मिल सकता है टिकट, पूर्व IAS भी कतार में,,,।

BJP Candidate List: आज घोषित बीजेपी की पहली लिस्ट में यूपी से इन लोगों को मिल सकता है टिकट, पूर्व IAS भी कतार में,,,।

लोकसभा चुनाव के पहले भारतीय जनता पार्टी आज शुक्रवार को पहली लिस्ट जारी कर सकती है। आज जारी होने वाली लिस्ट में बड़े नेताओं के नाम हो सकते है। जिनमें वाराणसी, अयोध्या, प्रयागराज, गोरखपुर, आजमगढ़ सहित पूर्वांचल की कई सीटें हो सकती हैं। पश्चिमी यूपी की कई सीटों पर भी आज प्रत्याशियों की घोषणा होने की संभावना है।

उधर सूत्रों का दावा है कि उम्र और स्थानीय नाराजगी के चलते कानपुर में सत्यदेव पचौरी की टिकट पर संशय है. वहीं प्रयागराज की संसद रीता बहुगुणा जोशी पर संशय है. विधानसभा चुनावों में सपा से नजदीकी के चलते पार्टी आलाकमान नाराज दिखा. खिलाड़ियों के साथ विवादों के चलते गोंडा से बृजभूषण शरण सिंह पर भी सस्पेंस बरकरार है।

अंबेडकर नगर से बीएसपी सांसद रितेश पांडे ने हाल ही में बीजेपी ज्वाइन की है, ऐसे में उनका टिकट पक्का माना जा रहा है। दूसरी ओर जौनपुर से पूर्व आईएएस अभिषेक सिंह टिकट मांग रहे हैं. बदायूं से स्वामी प्रसाद मौर्या की बेटी संघमित्रा सांसद है. स्वामी अलग पार्टी बना चुके है ऐसे में संघ मित्रा के टिकट पर भी संशय है।

कैसे हो रहा है टिकट का चयन?

सूत्रों का दावा है कि उम्मीदवारों का नाम तय करने से पहले बीजेपी ने पूरा होमवर्क किया है जिसमें मौजूदा सांसदों के क्षेत्र में बकायदा सर्वे करवाया गया वहां पर बीजेपी के अलग-अलग नेताओं को भेज कर फीडबैक लिया गया, और नमो एप के जरिए भी बीजेपी नेताओ और सांसदों के बारे में जानकारी हासिल की गई।

सूत्रों के अनुसार इसके बादएक-एक लोकसभा सीट पर तीन से चार चेहरो का चयन किया गया और उन तीन-चार चेहरों के बारे में भी फिर जानकारी हासिल की गई और उसके आधार पर एक रिपोर्ट तैयार की गई जिसमें से तीन नाम कोर ग्रुप की बैठक के दौरान रखे गए।

इन नाम पर ही फिर अंतिम दौर में भी चर्चा हुई और अंतिम लिस्ट में भी शुरुआत से लेकर आखिरी दौर तक किये गए सर्वे की पूरी जानकारी के आधार पर ही नाम का चयन किया गया।