लोकसभा चुनाव में बुर्के की आड़ में फर्जी वोट पर BJP लगाएगी लगाम, बनाया ये स्पेशल प्लान,,,।
लोकसभा चुनाव 2024 की तैयारियां जोरों पर है ऐसे में उत्तर प्रदेश में फर्जी वोटिंग पर भी लगाम कसने की पूरी तैयारी की जा रही है। अब तक कुछ महिलाएं बुर्के की आड़ में फर्जी वोटिंग कर लेती थी, लेकिन इस बार बीजेपी ने इस फर्जी वोटिंग की चुनौती से निपटने का नया प्लान तैयार कर लिया है। इस प्लान के मुताबिक अब चुनाव में बुर्के की आड़ में महिलाएं फर्जी वोटिंग नहीं कर पाएंगी।
बीजेपी ने बुर्के में वोट देने आने वाली महिलाओं को लेकर एक नया स्कैन प्लान तैयार किया है। इस प्लान से अब फर्जी वोटिंग पर लगाम कसेगी। दरअसल उत्तर प्रदेश भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चा ने सूबे में मुस्लिम आबादी वाले इलाकों में महिला वोटरों की जांच के लिए पोलिंग एजेंट में अल्पसंख्यक मोर्चा की महिला कार्यकर्ता को भी अपनी कमिटी में रखेगी जिनकी तैनाती हर पोलिंग बूथ पर रहेगी। हर बूथ पर उसी कमिटी मेंबर को तैनात किया जाएगा जो उसी मोहल्ले की हों।
बुर्के में फर्जी वोटिंग रोकने के लिए BJP का प्लान
इस प्लान के बाद बीजेपी उन महिला वोटरों को जो बुर्का पहनकर फर्जी वोट डालने वालों को चिन्हित करके संबंधित अधिकारियों को अवगत कराएगी। इसके हबारे में पार्टी की ओर से तैनात अल्पसंख्यक मोर्चा की बूथ कमिटी मेंबर तैनात करेंगे वो इन फर्जी वोटरों की संदिग्ध गतिविधियों से पोलिंग और संबंधित अधिकारीयों को अवगत कराएंगी और इसके बाद ऐसी महिलाओं पर, जो बुर्के की आड़ में फर्जी वोटिंग करती हैं उन पर उचित कार्रवाई की जाएगी।
पोलिंग बूथ पर लगाएगी अल्पसंख्यक मोर्चा की एजेंट
बीजेपी अल्पसंख्यक महिला मोर्चा के इस कदम से सूबे में मुस्लिम महिलाओं के मतदान प्रतिशत को भी बढ़ाया जा सकेगा। इस काम में यूपी में बीजेपी के लिए पोलिंग बूथ पर स्कैनर का काम करेंगी पार्टी की अल्पसंख्यक मोर्चा की महिला पोलिंग एजेंट। पोलिंग कमिटी में अल्पसंख्यक मोर्चा के पदाधिकारी भी शामिल किए जाएंगे। इसके पहले बीजेपी बुर्के की आड़ में फर्जी वोटिंग की शिकायत पहले ही चुनाव आयोग से कर चुकी है। बीजेपी का ये प्लान लोकसभा चुनाव के पहले चरण से ही लागू किया जाएगा।