Headlines
Loading...
अनिता भाभी की किरदार निभाने वाली अभिनेत्री विदिशा श्रीवास्तव की मीठीयादें बनारस की होली के साथ,,,।

अनिता भाभी की किरदार निभाने वाली अभिनेत्री विदिशा श्रीवास्तव की मीठीयादें बनारस की होली के साथ,,,।

होली रंग-बिरंगे उत्सव के लिए जाना जाता है। त्योहार के दौरान और बाद में सामान्य रूप से त्वचा और बालों का ध्यान रखना महत्वपूर्ण होता है। इस बारे में अनीता भाभी किरदार के लिए मशहूर अभिनेत्री विदिशा श्रीवास्तव ने कहा कि मेरे साथ होली की मीठी यादें हैं, क्योंकि मेरा बचपन वाराणसी में बीता है। बनारस में होली का त्योहार जल्दी शुरू हो जाता है। इसलिये ज्यादा खास रहता है।

होली के दौरान मेरे परिवार की सबसे पसंदीदा परंपराओं में से एक विशेष उबटन लगाना है। मेरी मां भुनी हुई सरसों, थोड़ी हल्दी और सरसों के तेल का इस्तेमाल करती हैं। यह उबटन मेरी त्वचा को तेज रंगों से बचाता है और उसे हाइड्रेट रखता है। हम इस उबटन को बड़े प्यार से त्वचा पर लगाकर मालिश करने की परंपरा निभाते हैं। 

होलिका दहन के दौरान कोई भी अवशेष रखा  नही जाता और औपचारिक रूप से जला दिये जाते हैं और यह बीमारियों से सुरक्षा का प्रतीक है। 

उत्तर प्रदेश की परंपराओं को जानने वाला हर व्यक्ति इस रिवाज के बारे में जानता है। होली के बाद सरसों के तेल से मालिश करके नहाने से मेरी त्वचा में फिर से जान आ जाती है। बालों को मैं नारियल तेल की मालिश से पोषण देती हूं।