Headlines
Loading...
अब आपका फोन बन जाएगा लैपटॉप, सफर पर जाते समय लैपटॉप ले जाने की जरुरत नहीं,,,।

अब आपका फोन बन जाएगा लैपटॉप, सफर पर जाते समय लैपटॉप ले जाने की जरुरत नहीं,,,।

टेक न्यूज़ डेस्क :: सफर के दौरान स्मार्टफोन का इस्तेमाल करना आसान है, लेकिन अगर आपको लैपटॉप का इस्तेमाल करना पड़े तो यह एक समस्या बन जाती है। ज्यादातर लोग यात्रा के दौरान लैपटॉप का इस्तेमाल करने से कतराते हैं। हालाँकि, लैपटॉप चोरी होने का डर, टूटने का डर या चार्जिंग प्लग न मिलने का डर इसके पीछे प्रमुख कारण हो सकते हैं। लेकिन आपको इस डर से मुक्ति मिल जाएगी। इस ट्रिक को जानने के बाद सफर में काम तो हो जाएगा लेकिन लैपटॉप से नहीं बल्कि फोन से, आपका फोन ही आपका लैपटॉप बन जाएगा। इसके लिए आपको बस ये सिंपल ट्रिक अपनानी होगी। क्रोम रिमोट डेस्कटॉप एक एक्सटेंशन है जिसकी मदद से आपकी जिंदगी की आधी परेशानी कम हो जाएगी। इसकी मदद से आप अपने लैपटॉप को स्मार्टफोन से कंट्रोल कर पाएंगे। इससे आपको यात्रा के दौरान लैपटॉप ले जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी।

स्मार्टफोन से लैपटॉप एक्सेस करें

इसके लिए सबसे पहले अपने एंड्रॉइड स्मार्टफोन में 'क्रोम रिमोट डेस्कटॉप' एप्लिकेशन इंस्टॉल करें। इसके बाद गूगल के सर्च बार पर जाएं और 'रिमोट डेस्कटॉप क्रोम' लिखें। इसके बाद सर्च ऑप्शन पर क्लिक करें।

Chrome रिपोर्ट डेस्कटॉप विकल्प पर जाएं और सेटअप रिमोट एक्सटेंशन डाउनलोड करें। इसके बाद एक्सटेंशन को क्रोम से कनेक्ट करें। अब यहां अनुमति मांगी जाएगी। स्वीकृति और इंस्टॉल के विकल्प पर क्लिक करें।

अब यहां अपने लैपटॉप का नाम और पिन ध्यान से भरें, जो नाम आपने लैपटॉप में डाला है वही नाम स्मार्टफोन में भी दिखेगा। उस नाम पर क्लिक करें।

इस प्रोसेस को फॉलो करने के बाद आप लैपटॉप को अपने स्मार्टफोन से कंट्रोल कर पाएंगे। इसके बाद आप कहीं भी बैठे-बैठे अपने स्मार्टफोन से लैपटॉप को एक्सेस कर पाएंगे।

इससे आपको कई फायदे मिलेंगे. सबसे पहले तो आपको भारी लैपटॉप से छुटकारा मिल जाएगा और आपका काम भी जल्दी पूरा हो जाएगा। लैपटॉप पर चाहे जितनी भी टाइपिंग की जाए, लोगों के फोन पर स्पीड ज्यादा होती है। ऐसे में यह एक्सटेंशन ऐसे लोगों के लिए एक बेहतरीन विकल्प साबित होगा।