Headlines
Loading...
क्राइम न्यूज::मुंह में ठूंसे पत्थर और लाठी-डंडे से की पिटाई...इतने पर भी मन नहीं भरा तो फिर किया ऐसा घिनौना काम जानकर हो जाएंगे हैरान

क्राइम न्यूज::मुंह में ठूंसे पत्थर और लाठी-डंडे से की पिटाई...इतने पर भी मन नहीं भरा तो फिर किया ऐसा घिनौना काम जानकर हो जाएंगे हैरान

बिहार राज्य के आरा जिले से एक क्रूरता बर्बरता  के साथ हत्या की घटना सामने आ रही है। बिहार के आरा में एक छात्र की मुंह में पत्थर मारकर और लाठी-डंडों से पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। सूचना मिलते ही मृतक के परिजन और स्थानीय लोग आक्रोशित हो गये और सड़क पर आगजनी कर जाम लगा दिया। मृतक के परिजनों ने पुलिस से घटना में शामिल अपराधियों की पहचान कर शीघ्र गिरफ्तार करने की मांग की है। 

यह घटना बड़हरा प्रखंड के सिन्हा थाना क्षेत्र के पशुरामपुर गांव के पास की है। जानकारी के अनुसार कल्याणपुर गांव निवासी दशरथ साह का पुत्र प्रिंस कुमार गुरुवार को स्कूल गया था. छात्रा स्कूल में बेहोश हो गई। इसके बाद टीचर ने छात्र को घर जाने के लिए कहा. फिर प्रिंस ने घर जाने के लिए स्कूल छोड़ दिया. लेकिन, वह घर नहीं पहुंचा।

'ग्रामीणों ने गेहूं के खेत में देखा एक बच्चे का शव'

इसके बाद परिजनों ने शाम तक उसकी तलाश की, लेकिन उसका कोई पता नहीं चला. फिर परिजनों ने मामले की सूचना सिन्हा थाने को दी. वहीं, शुक्रवार की सुबह पशुरामपुर गांव के गेहूं के खेत में ग्रामीणों ने बच्चे का शव देखा और इसकी सूचना पुलिस को दी. पुलिस मौके पर पहुंची तो शव की पहचान लापता प्रिंस के रूप में हुई।

छात्र की ईंट-पत्थरों से कुचलकर की हत्या 

शव मिलते ही पशुरामपुर गांव व आसपास के इलाके में सनसनी फैल गयी. क्योंकि बच्चे की हत्या बहुत ही क्रूर तरीके से की गई है. जांच में सामने आया कि छात्र को ईंट-पत्थरों से कुचला गया और लाठी-डंडों से पीटा गया। साथ ही मुंह पर मुक्का भी मारा गया. शव देख परिजन आक्रोशित हो गये और गांव के पास सड़क जाम कर पुलिस के खिलाफ प्रदर्शन करने लगे।

'परिजनों का कहना है, किसी से कोई दुश्मनी नहीं है'

मृतक की मां सुशीला देवी ने बताया कि मेरा बेटा स्कूल से घर के लिए निकला था, लेकिन वह घर नहीं आया. वहीं, परिजनों ने हत्या को लेकर किसी से कोई विवाद होने से इनकार किया है. परिजनों का कहना है कि किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी. वहीं, हंगामा देख आरा सदर के एसडीपीओ प्रसाद कुमार मौके पर पहुंचे और परिजनों को समझाने का प्रयास किया।

मामले में एसएसपी ने यह बात कही

एएसपी प्रसाद कुमार ने बताया कि छात्र के शरीर पर चोट के कई निशान मिले हैं. हत्या क्यों और किसने की इसकी जांच की जा रही है। फोरेंसिक और डॉग टीम की मदद ली जा रही है, जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।