ऑस्ट्रेलियाई पीएम एंथनी अल्बानीज़ ने होली के पर्व पर पीएम और भारतीयों को दी शुभकामनाएं, इजराइली राजदूत ने कहा,भारतीय मेरे परिवार,,,।
आज सोमवार को भारत सहित दुनियाभर में होली का पर्व हर्ष और उल्लास के साथ मनाया जा रहा है। इस मौके पर विदेश में लोग को रंग-गुलाल के साथ होली खेल रहे हैं। ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बानीज ने होली के त्योहार पर शुभकामनाएं दी हैं। अल्बानीज ने इसे रंग, प्रेम और नए जीवन का आनंदमय उत्सव कहा है। उन्होंने कहा कि बुराई पर अच्छाई की जीत के जरिए नयेपन का संदेश ऑस्ट्रेलिया के लोगों के लिए प्रेरणा है।
अमेरिका में होली का त्योहार राजधानी वाशिंगटन डीसी के ड्यूपॉन्ट सर्कल में मनाया जा रहा है। इस दौरान लोगों ने संगीत का लुत्फ उठाया और नृत्य किया।
भारत में नॉर्वे के राजदूत मे-एलिन स्टेनर ने होली के अवसर पर लोगों को शुभकामनाएं दीं। स्टेनर ने हिंदी में पोस्ट करते हुए लिखा, 'होली है भाई होली है! बुरा ना मानो होली है!'
इस्राइली राजदूत ने लिखा भावुक संदेश
भारत में इस्राइल के राजदूत नाओर गिलोन ने होली की शुभकामनाएं देते हुए भारतीयों को अपना परिवार बताया है! गिलोन ने कहा, 'आइए इस दिन को बुराई पर अच्छाई की जीत के लिए प्रार्थनाओं के साथ मनाएं।'
हालांकि, इस्राइली राजदूत ने कहा, 'इस साल उन्हें होली के आनंदमय उत्सव में शामिल होना मुश्किल लग रहा है, यह जानते हुए कि इस्राइली बच्चे, महिलाएं और पुरुष अभी भी गाजा के अंधेरे सुरंगो में बंदी बने हुए हैं।'