Headlines
Loading...
प्रशंसनीय कार्य :: मुठभेड़ में हत्यारोपी को मारा, अब बेटी की शादी में पुलिस बनी मददगार, सारी व्यवस्था कराई... दिए ढेरों उपहार,,,।

प्रशंसनीय कार्य :: मुठभेड़ में हत्यारोपी को मारा, अब बेटी की शादी में पुलिस बनी मददगार, सारी व्यवस्था कराई... दिए ढेरों उपहार,,,।

यूपी, उरई में सिपाही की हत्या करने वाले आरोपी का एनकाउंटर करने वाली पुलिस ने उसकी बेटी की शादी में अपनों की तरह मदद की। पुलिस के इस रूप को देख लड़की और उसके घर वाले खुश हैं। वहीं, जिले के लोग भी पुलिस के इस काम को सराहते हुए प्रशंसा कर रहे हैं। शहर कोतवाली क्षेत्र के हाईवे चौकी के पास पिछले साल 10 मई सिपाही भेड़जीत सिंह ड्यूटी में तैनात थे। सिपाही की सिर कूचकर बेरहमी से हत्या कर दी गई थी। हत्याकांड के चार दिन बाद पुलिस ने हत्या करने वाले मुख्य आरोपी रमेश रायकवार और कल्लू अहिरवार को मुठभेड़ में ढेर कर दिया था।

इसके बाद में मारे गए हत्यारोपी रमेश रायकवार की दो बेटी और एक बेटे की परवरिश और शादी की जिम्मेदारी जालौन पुलिस ने ली। शनिवार रात को मुठभेड़ में मारे गए सिपाही भेदजीत सिंह की हत्या के आरोपी रमेश रायकवार की बड़ी बेटी शिवानी राय की शादी बड़े धूमधाम से कराई।

पुलिस टीम ने किया बरात का स्वागत

हत्यारोपी रमेश की बेटी की शादी झांसी जनपद के मोंठ थाना क्षेत्र के ग्राम मगरौरा के रहने मलखान के पुत्र मोनू रायकवार से कराई। रमेश का एनकाउंटर करने वाली पुलिस टीम के सीओ गिरजा शंकर त्रिपाठी, कोतवाल शिव कुमार राठौर, सिपाही अमित दुबे और टीम के अन्य सदस्य मौजूद रहे।

खाने-पीने की व्यवस्था कराई..उपहार भी दिए

इन सभी ने बरात का स्वागत किया। इतना ही नहीं बारात के खाने-पीने की सारी व्यवस्था भी कराई और उपहार के रूप में बाइक, फ्रिज, वॉशिंग मशीन, टीवी, कूलर, अलमारी, सोफा, पलंग, अलमारी, गैस चूल्हा, 51 बर्तन, मोबाइल के साथ आभूषण भी दिए।

शिवांगी और मां तारा काफी खुश नजर आए
पुलिस द्वारा की गई इस व्यवस्था से हत्यारोपी रमेश की बेटी शिवांगी और उसकी पत्नी तारा काफी खुश दिखाई दिए। बेटी शिवांगी ने कहा कि खुशी है कि पुलिस ने उनकी पूरी व्यवस्था की है। बेटी का कहना था कि पिता ने जो कर्म किया था उसकी सजा उन्हें मिली है, मगर पुलिस वालों ने इसकी कमी नहीं होने दी।

कहा- पुलिस अधिकारियों ने उनकी बेटी की धूमधाम से शादी कराई

बेटी की जिस तरह शादी की जाती है। उसकी पूरी व्यवस्था की गई और उन्हें पिता की किसी प्रकार की कमी महसूस नहीं होने दी। वहीं, रमेश की पत्नी तारा ने कहा कि पुलिस के सभी लोगों ने शादी कर व्यवस्था की। उन्हें किसी प्रकार की कमी नहीं रहने दी। बरात की अगवानी और खाने की व्यवस्था होने से वह खुश है। वह इस चिंता में थी कि बेटी की शादी कैसे होगी, लेकिन पुलिस अधिकारियों ने उनकी बेटी की धूमधाम से शादी कराई। और रमेश की पत्नी तारा ने कहा हम परिवार सहित पुलिस के इस प्रशंसनीय और सराहनीय कार्य के लिए जीवनभर आभारी रहेंगे।