Headlines
Loading...
सड़क पर जाते समय रंग लगने पर भड़की युवती, हुआ हंगामा, मामला सुलझाने गई पुलिस से ही छिड़ गया विवाद, और फिर,,,।

सड़क पर जाते समय रंग लगने पर भड़की युवती, हुआ हंगामा, मामला सुलझाने गई पुलिस से ही छिड़ गया विवाद, और फिर,,,।

पीलीभीत। शहर में रंगों की होली का सिलसिला शुरू हो गया है। चौक बाजार में सुबह सड़क पर गुजर रही एक युवती पर लोगों ने रंग डाल दिया। इसका युवती ने विरोध किया दो बहस होने लगी। विवाद बढ़ने लगा, तभी पुलिस पहुंच गई। इस पर रंग खेलने वाले पुलिसकर्मियों से उलझने लगे। तब एक व्यापारी नेता ने हस्तक्षेप करते हुए मामला शांत कराया।

रविवार को सुबह गली-मुहल्लों में बच्चे और कई प्रमुख मार्गों पर युवाओं की टोलियां रंग खेलने के लिए निकल पड़ीं। होली है, का उद्घोष करते हुए टोलियां सड़कों पर घूमने लगीं। इस दौरान चौक बाजार में मोतीराम चौराहा के पास भी कुछ युवक सड़क पर आते जाते लोगों पर रंग डाल रहे थे। एक युवती पर भी रंग पड़ गया। इससे युवती भड़क गई और रंग डालने वालों को भला बुरा कहने लगी।

इस पर रंग खेलने वाले युवक उससे बहस करने लगे। इसी दौरान किसी ने कोतवाली में सूचना दे दी। कुछ देर बाद ही पुलिस मौके पर जा पहुंची। रंग खेलने वाले युवक पुलिस कर्मियों से भी विवाद करने लगे।

ऐसे में उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के जिला महामंत्री शैली अग्रवाल ने वहां पहुंचकर युवकों को समझाया कि किसी पर जबरन रंग न डालें। साथ ही पुलिस कर्मियों से भी उन्होंने बातचीत की। इससे बाद विवाद शांत हो गया और पुलिस लौट गई।

सदर कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक नरेश त्यागी के अनुसार रंग डालने को लेकर मामूली विवाद हुआ था, जिसे शांत करा दिया गया।