वाराणसी :: देखते ही देखते धंस गई सड़क, सिगरा चौराहा पर रेड सिग्नल के कारण रुकी थी ट्रैफिक, बड़ा हादसा टल गया,,,।
वाराणसी कैंट-रथयात्रा मार्ग पर सिगरा चौराहा के पास दोपहर दो बजे के आसपास लगभग फीट के व्यास में सड़क धंस गई. संयोग से उस समय रेड सिग्नल के चलते कैंट से रथयात्रा की ओर जाने वाले और दूसरी लेन में रथयात्रा की ओर से कैंट की ओर जाने वाले वाहन चौराहा के पास खड़े थे। सैकड़ो आंखों ने पहली बार सड़क धंसते देखा. एक बार धंसने के लगभग 30 मिनट बाद सड़क दूसरी ओर धंस गई. इसे देख कई लोग रोमांचित थे तो अनेक सहम भी गए।
मौके पर मौजूद ट्रैफिक पुलिस के जवानों ने स्थानीय लोगों की मदद से प्रभावित सड़क के चारो ओर बैरिकेडिंग करवाई. फिर, चौराहा से रथयात्रा की ओर जाने वाली लेन पर यातायात रोक दिया गया. इसका असर शहर के बड़े इलाके में भयानक जाम के रूप में सामने आया।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार सिगरा चौराहा से रथयात्रा की ओर दस कदम बढ़ते ही सड़क पहले दबी, फिर बैठ गई. मौके पर बड़ा होल हो गया. उस समय ट्रैफिक रूकी हुई थी. अफरातफरी के बीच दूसरी लेन से वाहनों को आगे बढ़ाने की कोशिश हो ही रही थी कि लगभग 30 मिनट बाद चौराहा से महमूरगंज मोड़ और फिर सिद्धगिरी बाग मोड़ पर भी धंसाव हो गया. सिद्धगिरी बाग मोड़ का धंसाव तो सड़क किनारे के मकान-दुकान तक पहुंच गया है. इससे लोग बड़े हादसे की आशंका से सहमे हुए हैं।
कारणों पर तरह-तरह की चर्चाएं सड़क धंसने के कारणों को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं सुनी गईं. कोई देर रात ओवरलोडेड ट्रकों की बेधड़क आवाजाही को वजह बता रहा था तो कुछ यह भी कहते सुने गए कि नाला के लिए खुदाई के बाद सड़क का मजबूती से निर्माण नहीं हुआ।
लीकेज के कारण धंसी सड़क सिगरा में सड़क धंसने का कारण पेयजल पाइप में भूमिगत लीकेज है. जलकल की टीम ने लीकेज की मरम्मत शुरू कर दी है. सुबह 8 बजे तक मरम्मत पूरा होगी।