Headlines
Loading...
मुरादाबाद: आज मंगलवार देर रात से शुरू होगा हरथला रोड पर सीवर लाइन डालने का काम,,,।

मुरादाबाद: आज मंगलवार देर रात से शुरू होगा हरथला रोड पर सीवर लाइन डालने का काम,,,।

मुरादाबाद, ब्यूरो। कांठ रोड के पर हरथला क्षेत्र के करीब 600 मीटर भाग में पिछले करीब एक माह से बंद सीवर लाइन डालने का काम मंगलवार देर रात से शुरू किया जाएगा। इस दौरान यातायात व्यवस्था नियंत्रित रहे इसके लिए ट्रैफिक पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे। दिन में यातायात का दबाव अधिक होने के कारण सड़क पर जाम न लगने पाए इसके लिए कार्यदायी कंपनी दिन में अपना काम बंद रखेगी। यह निर्णय सोमवार दोपहर ट्रैफिक पुलिस और कार्यदायी कंपनी के प्रतिनिधियों द्वारा कार्यस्थल के किए गए संयुक्त सर्वे के बाद लिया गया।

अमृत-1 योजना के तहत सीवर लाइन फेज-2 का काम सात जनवरी 2020 में शुरू किया गया था। इसके लिए पहले 154 करोड़ रुपये में 141 किमी सीवर लाइन बिछाने का टेंडर केके स्पन के पक्ष में हुआ। इसके माध्यम से शहर के 25 हजार घरों को सीवर लाइन कनेक्शन से जोड़ा जाना था। बाद में इसमें 20 किमी सीवर लाइन का काम घटा दिया गया। इसके कारण 121 किमी सीवर लाइन बिछाने और 15627 घरों के कनेक्शन के लिए बजट भी घटा कर 110 करोड़ रुपये कर दिया गया। कांठ रोड के पांच किमी भाग को छोड़ शेष अन्य स्थानों पर कंपनी द्वारा सीवर लाइन बिछाने का काम पूरा कर लिया गया था। काम समाप्त करने के लिए जल निगम की ओर से 30 जनवरी तक का समय दिया गया था। लेकिन इस अवधि तक काम खत्म नहीं होने पर जल निगम के अधिशासी अभियंता द्वारा कंपनी पर 1.75 करोड़ रुपये की पेनाल्टी डालते हुए 30 मार्च तक का समय दिया गया है।

इसके बाद कंपनी हरथला में काम शुरू करना चाहती थी लेकिन इस मार्ग पर सड़क चौड़ीकरण व नाला निर्माण के चल रहे काम के कारण कंपनी काम नहीं कर पा रही थी। केके स्पन कंपनी के प्रोजेक्ट मैनेजर संजीव झा ने बताया कि कांठ रोड पर काम का दबाव कुछ कम होते ही कंपनी ने रविवार को काम शुरू किया था, लेकिन जाम लग गया। इस पर ट्रैफिक पुलिस ने मौके पर पहुंच काम रुकवा दिया था और श्रमिक भी डर कर भाग गए थे। जल निगम की ओर से ट्रैफिक पुलिस को काम शुरू करने के लिए व्यवस्था बनाने की मांग की गई थी। 

इस पर एसपी ट्रैफिक के निर्देश पर 
सोमवार दोपहर ट्रैफिक इंस्पेक्टर अनुराधा सिंघल और केके स्पन कंपनी के प्रोजेक्टर मैनेजर संजीव कुमार झा ने कार्यस्थल का निरीक्षण किया। इस दौरान रूट डायवर्ट किए बिना रात में यातायात व्यवस्था को बीच-बीच में रोक कर काम किए जाने का निर्णय लिया गया। 

रात 11 बजे से सुबह 6 बजे तक चलेगा काम

केके स्पन कंपनी के प्रोजेक्ट मैनेजर संजीव झा ने बताया कि संयुक्त सर्वे के बाद मंगलवार देर रात से हरथला क्षेत्र की सड़क में सीवर लाइन डालने का काम करने का निर्णय लिया गया। देर रात से लेकर भोर तक ट्रैफिक दबाव कम रहता है। लिहाजा रात 11 बजे से सुबह 6 बजे तक सीवर लाइन डालने का काम किए जाने का निर्णय लिया गया। 

इस दौरान हरथला में एक साइड में मस्जिद के पास तो दूसरी साइड में मुस्कान अस्पताल के पास ट्रैफिक पुलिस यातायात व्यवस्था बनाए रखने के लिए खड़ी रहेगी। जो वाहनों को बीच-बीच में कुछ देर के लिए रोक कर एक साथ निकलवाते रहेंगे। इससे काम भी चलता रहेगा और यातायात भी।