एयर गन से की गई फायरिंग में महिला की मौत, पति सहित सास-ससुर पर केस दर्ज,,,।
मध्यप्रदेश के राजगढ़ जिले के खुजनेर थाना क्षेत्र में रविवार-सोमवार की दरमियानी रात में हुए एक हत्याकांड ने सभी को चौंका दिया। इसमें पति पत्नी के बीच हुए आपसी विवाद में पति ने पत्नी पर एयरगन से फायर कर दिया। घटना में पत्नी की मौत हो गई। पुलिस ने मृत महिला के पति, सास-ससुर के विरुद्ध हत्या की धाराओं में प्रकरण दर्ज किया है।
जानकारी के मुताबिक खुजनेर नगर के सदर बाजार में निवास करने वाले प्रखर उपाध्याय का रविवार-सोमवार की दरमियानी रात में किसी बात को लेकर पत्नी वंदना से विवाद हो गया। इसमें उसने अपनी पत्नी की कनपटी पर एयरगन से वार कर दिया। इससे उसकी मौत हो गई। उक्त घटना की सूचना मृत महिला के ससुर द्वारा पुलिस को देने की बजाय रिश्तेदारों को दी गई और पुलिस को बाद में इनफॉर्म किया गया। इसके पश्चात पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पीएम के लिए अस्पताल पहुंचाया। मुख्य आरोपी को हिरासत में ले लिया गया। हत्या के मामले में सास ससुर को भी आरोपी बनाया गया है।
खुजनेर थाना प्रभारी आदित्य सोनी ने बताया कि पति पत्नी के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ था और पति ने पत्नी की कनपटी पर एयरगन से फायर कर दिया। इससे उसकी मौत हो गई। उक्त महिला की मौत के मामले में आरोपी पति सहित उसके सास ससुर के विरुद्ध धारा 302 वा 201 आईपीसी के तहत प्रकरण दर्ज कर आगामी कार्रवाई की जा रही है।