Headlines
Loading...
वाराणसी::भारतीय शास्त्रीय संगीत का कार्यक्रम श्री हनुमान प्रसाद अंध विद्यालय हॉल,दुर्गाकुण्ड में आज शाम होगा आयोजित,,,।

वाराणसी::भारतीय शास्त्रीय संगीत का कार्यक्रम श्री हनुमान प्रसाद अंध विद्यालय हॉल,दुर्गाकुण्ड में आज शाम होगा आयोजित,,,।

वाराणसी, ब्यूरो। श्री हरिनारायण सारडा जी के पूज्य पिताजी स्वर्गीय श्री गोकुलदास सारडा जी की पुन्य तिथि पर, गोकुल संगीतायन व शिल्पायन के संयुक्त तत्वावधान में एक उल्लास उमंग से भरपूर संगीत सभा का आयोजन श्री हनुमान प्रशाद अंध विद्यालय हॉल, दुर्गाकुण्ड के ठीक सामने किया गया है। 

जिसमें शिल्पायन के नन्हे-मुन्ने कलाकारों से लेकर किशोर व युवा विद्यार्थियों के कई कार्यक्रम होंगे। उनके उत्साहवर्धन के लिये आप सभी काशीवासी संगीत प्रेमी व विद्यार्थी आमंत्रित हैं।

कार्यक्रम की अन्तिम प्रस्तुति शिल्पायन की प्राचार्या हम सभी की अत्यंत प्रिय कलाकार डा०रागिनी सरना का सुमधुर गायन से होगी।

कार्यक्रम की डिटेल इस प्रकार है..... 

स्थान - श्री हनुमान प्रशाद अंध विद्यालय हॉल , दुर्गाकुण्ड के ठीक सामने। पार्किंग की सुविधा भी है |
दिनांक - आज 10 मार्च (रविवार)
समय - सायं 6.30 बजे।
(कार्यक्रम एवं अल्पाहार श्री हरिनारायण सारडा जी के सौजन्य से)।