पांचवें टेस्ट मैच के लिए धर्मशाला पहुंची भारत और इंग्लैंड की टीमे, रोहित क्यों नहीं आए नजर? जानें इसकी वजह,,,।
India and England reached at dharmshala for fifth match of Test Series: भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की लंबी टेस्ट सीरीज अब खत्म होने के करीब है। सीरीज का पांचवां और आखिरी मैच बचा है। ये मुकाबला हिमाचल की वादियों में खेला जाएगा, जिसके लिए दोनों टीमें यहां पहुंच गईं हैं।
हैदराबाद से शुरू हुआ टेस्ट सीरीज का ये कारवां अब धर्मशाला पहुंच गया है, जहां भारत और इंग्लैंड के बीच 7 मार्च से पांचवां टेस्ट मुकाबला खेला जाएगा। इसके लिए दोनों टीमें रविवार, 3 मार्च को यहां धर्मशाला पहुंचीं हैं।
भारतीय टीम तो धर्मशाला आ गई है, लेकिन कप्तान रोहित शर्मा टीम के साथ दिखाई नहीं दिए हैं। उनके आज शान या कल यहां पहुंचने की संभावना है। दरअसल रोहित शर्मा मुकेश अंबानी के बेटे अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के प्री-वेडिंग फंक्शन में पहुंचे थे। उनके साथ उनकी पत्नी रीतिका सजदेह भी जामनगर पहुंचीं थी, हालांकि रोहित कल यानि शनिवार को जामनगर से वापस मुंबई के लिए रवाना हो गए थे। ऐसे में उम्मीद है कि रोहित मुंबई से अकेले धर्मशाला पहुंचेंगे।
सीरीज जीत चुका है भारत
बता दें कि टीम इंडिया एक मैच शेष रहते हुए ये सीरीज जीत चुकी है। धोनी के शहर रांची में खेले गए आखिरी यानि चौथे टेस्ट मैच में भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ शानदार जीत दर्ज की थी और इसी के साथ सीरीज पर 3-1 से कब्जा कर लिया था। पांचवें मैच में भारत के ऊपर कोई प्रेशर नहीं होगा, क्योंकि उसके पास अजेय बढ़त है, हालांकि रोहित ब्रिगेड मैच जीत कर सीरीज को शानदार तरीके से समाप्त करना चाहेगी।
वहीं धर्मशाला पर भारत के रिकॉर्ड की बात करें तो उसने एक भी मैच नहीं हारा है। यहां केवल एकमात्र टेस्ट खेला गया है। 2017 में इस टेस्ट में भारत ने मौजूदा वर्ल्ड चैंपियन ऑस्ट्रेलिया 8 विकेट से हराया था। भारतीय टीम इसी रिकॉर्ड को बरकरार रखना चाहेगी।