Headlines
Loading...
इंग्लैंड के खिलाफ पांचवां टेस्ट खेलते ही जुरेल-सरफराज की लगेगी लॉटरी, बन जाएंगे करोड़पति

इंग्लैंड के खिलाफ पांचवां टेस्ट खेलते ही जुरेल-सरफराज की लगेगी लॉटरी, बन जाएंगे करोड़पति

Dhruv Jurel and Sarfaraz Khan will get central contracts after playing the fifth test against England: भारत और इंग्लैंड के बीच मौजूदा टेस्ट सीरीज अपने अंतिम पड़ाव पर है। दोनों टीमों के बीच 4 मैच हो चुके हैं और अब पांचवां और आखिरी मैच होने वाला है।हिमाचल के धर्मशाला में 7 मार्च को पांचवां टेस्ट मैच खेला जाएगा, जिसके लिए टीम इंडिया धर्मशाला पहुंच गई है। भारतीय टीम एक मैच बाकी रहते हुए ही 3-1 से सीरीज जीत चुकी है, लेकिन कप्तान रोहित इस मैच को जीतकर सीरीज पर 4-1 से कब्जा करना चाहेंगे। 

चूंकि भारत के पास सीरीज में अजेय बढ़त है, ऐसे में धर्मशाला टेस्ट में टीम बेंच पर बैठे खिलाड़ियों को आजमा सकती है, लेकिन सारी निगाहें युवा स्टार खिलाड़ियों यशस्वी जायसवाल, ध्रुव जुरेल और सरफराज खान पर रहेंगी, जिन्होंने पिछले कुछ मैचों में जबरदस्त प्रदर्शन किया है, जिनका उन्हें ईनाम भी मिला है। इतना ही नहीं अगर जुरेल और सरफराज पांचवां टेस्ट खेलते हैं तो उनकी लॉटरी लग जाएगी और दोनों खिलाड़ी करोड़पति बन जाएंगे।

जुरेल-सरफराज को मिल जाएगा सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट

दरअसल ध्रुव जुरेल और सरफराज खान को पांचवां टेस्ट मैच खेलते ही भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) की ओर से सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट मिल जाएगा। बता दें कि BCCI ने हाल ही में 2023-34 के लिए सालाना सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट जारी की थी, लेकिन इसमें जुरेल और सरफराज खान को जगह नहीं मिली थी, लेकिन अब दोनों के पास सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में आने का मौका है। 

दरअसल BCCI ने सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट जारी करने के साथ एक नियम भी बनाया था, जिसके तहत अगर कोई इस कॉन्ट्रैक्ट की अवधि के दौरान 3 टेस्ट, 8 वनडे या 10 T20I मुकाबले खेल लेता है तो वो ऑटोमैटिक सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट के C ग्रेड में शामिल हो जाएगा। बता दें कि ध्रुव जुरेल और सरफराज खान दो-दो टेस्ट मैच खेल चुके हैं और अगर वो एक टेस्ट मैच और खेलते हैं तो वो अपने आप सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में आ जाएंगे। 

जानकारी के मुताबिक ध्रुव जुरेल धर्मशाला टेस्ट में भारतीय प्लेइंग-11 का हिस्सा बने रहेंगे, लेकिन सरफराज को लेकर अभी सस्पेंस है। दरअसल बाएं हाथ के बल्लेबाज देवदत्त पडिक्कल के टेस्ट डेब्यू करने के चर्चे हैं। ऐसे में हो सकता है कि सरफराज की जगह उन्हें टीम में शामिल किया जाए।

जुरेल-सरफराज का इंटरनेशनल करियर

दोनों खिलाड़ियों के इंटरनेशनल करियर की बात करें तो दोनों अभी सिर्फ दो टेस्ट मैच ही खेले हैं। जुरेल और सरफराज, दोनों ने इंग्लैंड के खिलाफ मौजूदा टेस्ट सीरीज में अपना इंटरनेशनल डेब्यू किया है। जुरेल ने दो टेस्ट मैचों में 1 अर्धशतक के साथ 175 रन बनाए हैं। 90 रन उनका हाइएस्ट स्कोर है। वहीं सरफराज ने 2 मैचों में 144 रन बनाए हैं, जिसमें 2 अर्धशतक शामिल हैं। उनका हाइएस्ट स्कोर 68 है।