Headlines
Loading...
यूपी बोर्ड सचिव को दिया ज्ञापन, दो करोड़ रूपए मुआवजा दो नहीं तो काफी मूल्यांकन का कार्य करेंगे ठप...माध्यमिक शिक्षक संगठन,,,।

यूपी बोर्ड सचिव को दिया ज्ञापन, दो करोड़ रूपए मुआवजा दो नहीं तो काफी मूल्यांकन का कार्य करेंगे ठप...माध्यमिक शिक्षक संगठन,,,।

प्रयागराज, ब्यूरो। यूपी बोर्ड की कॉपियां लेकर मुजफ्फरपुर पहुंचे राजकीय हाईस्कूल महंगाव वाराणसी के शिक्षक धर्मेन्द्र कुमार की हत्या को लेकर शिक्षकों का विरोध कम होने का नाम नहीं ले रहा है। सभी शिक्षक संगठनों के प्रतिनिधियों ने मंगलवार को यूपी बोर्ड के सचिव दिब्यकांत शुक्ल को ज्ञापन देकर मृतक धर्मेन्द्र कुमार के आश्रित को दो करोड़ मुआवजा देने की मांग उठाई। 

हत्यारोपी सिपाही के खिलाफ फास्ट ट्रैक कोर्ट में मुकदमा चलाकर समयबद्ध करोठरतम सजा दिलाने, मृतक शिक्षक की पत्नी को पेंशन के रूप में शेष सेवा तक पूर्ण वेतन देने, कॉपियां पहुंचाने के काम से शिक्षकों को मुक्त करने और राजकीय हाईस्कूल महंगाव वाराणसी का नाम धर्मेन्द्र कुमार के नाम पर करने की मांग रखी।

इसके साथ ही चेतावनी दी कि 22 मार्च की शाम चार बजे तक मांगों के संबंध में आदेश जारी नहीं होता तो 23 मार्च से प्रदेश के सभी 259 केंद्रों पर उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन ठप कर दिया जाएगा। सचिव ने शिक्षकों का मांगपत्र शासन तक पहुंचाने का भरोसा दिलाया। 

प्रतिनिधिमंडल में माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष पूर्व एमएलसी सुरेश कुमार त्रिपाठी, ठकुराई गुट के प्रदेश महामंत्री लालमणि द्विवेदी, एकजुट के संरक्षक डॉ. हरि प्रकाश यादव, राजकीय शिक्षक संघ पांडेय गुट के प्रदेश अध्यक्ष रामेश्वर पांडेय, बीपी सिंह गुट के महामंत्री रविभूषण, चेतनारायण गुट के महेश चन्द्र यादव, अरुण यादव, अनुज कुमार पांडेय आदि शामिल थे। 

गौरतलब है कि सरकार ने धर्मेन्द्र कुमार के परिजनों के लिए 25 लाख की मुआवजा राशि मंजूर की है।