Headlines
Loading...
चंदौली लोकसभा से सतेन्द्र कुमार मौर्य को BSP ने बनाया उम्मीदवार, बढ़ी BJP और सपा की मुश्किलें... सस्पेंस हुआ खत्म,,,।

चंदौली लोकसभा से सतेन्द्र कुमार मौर्य को BSP ने बनाया उम्मीदवार, बढ़ी BJP और सपा की मुश्किलें... सस्पेंस हुआ खत्म,,,।

बहुजन समाज पार्टी ने मंगलवार को चंदौली लोकसभा से अपना प्रत्याशी घोषित कर दिया है। बसपा से सत्येंद्र कुमार मौर्या को प्रत्याशी बनाया गया है। सत्येंद्र वाराणसी के अजगरा विधानसभा क्षेत्र के गोसाईपुर गांव के रहने वाले हैं और 2000 से ही बसपा में कार्यरत हैं। चंदौली लोकसभा सीट पर मौर्या वोटरों की संख्या दो लाख 40 हजार से भी ज्यादा है। यादवों के बाद इनकी संख्या ज्यादा है। ऐसे में लड़ाई त्रिकोणीय हो सकती है।

चंदौली लोकसभा सीट से समाजवादी पार्टी ने सबसे पहले प्रत्याशी घोषित की। उन्होंने शिवपुर विधानसभा के चिरईगांव निवासी और पूर्व मंत्री वीरेंद्र सिंह को टिकट दिया। तो भारतीय जनता पार्टी ने लगातार तीसरी बार डॉ.महेंद्रनाथ पांडेय को प्रत्याशी बनाया है।

बसपा ने आचार संहिता लगने तक अपना प्रत्याशी घोषित नहीं किया था। ऐसे में कयास लगाए जा रहे थे कि बसपा ऐसा प्रत्याशी घोषित कर सकती है जो सपा का वोट काट सके। लेकिन मंगलवार को बसपा ने जब सत्येंद्र मौर्या को प्रत्याशी बनाया तो सारे कयास ध्वस्त हो गए।

सत्येंद्र मौर्य अजगरा विस क्षेत्र के निवासी हैं। नाम की घोषणा होते ही राजनीतिक माहौल गरमा गया है। सत्येंद्र वर्ष 1995 से पार्टी से जुड़े हैं। वह वर्ष 2007 में बसपा के कुशवाहा भाईचारा समाज के वाराणसी जिलाध्यक्ष बने और वर्ष 2009 तक इस पद के दायित्वों का निर्वहन किया।

मुख्य अतिथि रामचंद्र गौतम मुख्य मंडल प्रभारी वाराणसी ने कहा कि बसपा की विचार धारा को जन-जन तक पहुंचाने का कार्य करना चाहिए। जिलाध्यक्ष घनश्याम प्रधान ने कहा कि पार्टी मुखिया बहन मायावती ने जो निर्णय लिया है। कार्यकर्ता उसका सम्मान करते हैं।

कार्यकर्ताओं का आह्वान किया कि पार्टी प्रत्याशी की जीत सुनिश्चित करने के लिए कार्यकर्ता गांव-गांव प्रचार अभियान को तेज करें,ताकि जन-जन में पार्टी की नीतियों का प्रचार-प्रसार हो सके। बुझारत राजभर, डा विनोद कुमार, अवनीश कुमार, आलोक चौहान, राजन खान, जिला प्रभारी मुकेश कुमार सहित अन्य कार्यकर्ता शामिल थे। अध्यक्षता पूर्व एमएलसी सुबोध राम ने किया।