Gujarat में ATS-NCB और इंडियन कोस्ट गार्ड के संयुक्त अभियान में 6 पाकिस्तानी गिरफ्तार, 480 करोड़ की ड्रग्स हुई बरामद,,,।
एएनआई, गुजरात। Gujarat ATS Joint Operation: गुजरात एटीएस ने इंडियन कोस्ट गार्ड और एनसीबी के साथ एक संयुक्त अभियान चलाया। इस ऑपरेशन में छह पाकिस्तानियों को भारी मात्रा में ड्रग्स के साथ पकड़ा गया। इस ऑपरेशन में 480 करोड़ रुपये की ड्रग्स जब्त की गई है। सभी आरोपियों को पोरबंदर लाया जाएगा। कोस्ट गार्ड, एटीएस और एनसीबी ने मिलकर अब तक 3,135 करोड़ रुपये की ड्रग्स जब्त की है।
एनसीबी ने इस ऑपरेशन को लेकर कहा कि 11 और 12 मार्च को रात भर के संयुक्त अभियान में, भारतीय तटरक्षक बल ने एक पाकिस्तानी नाव को 6 चालक दल के साथ और लगभग 480 करोड़ रुपये मूल्य की लगभग 80 किलोग्राम ड्रग्स के साथ पकड़ा। नाव को पोरबंदर से लगभग 350 किलोमीटर दूर अरब सागर में आईसीजी जहाजों और डोर्नियर विमान के समुद्री-हवाई समन्वित अभियान में पकड़ा गया। ऑपरेशन में आईसीजी, एनसीबी और एटीएस गुजरात के बीच अच्छे समन्वित प्रयासों का प्रदर्शन हुआ। पिछले तीन वर्षों में एटीएस गुजरात और एनसीबी के साथ संयुक्त रूप से आईसीजी द्वारा की गई यह दसवीं गिरफ्तारी है, जिसमें 3,135 करोड़ रुपये मूल्य की 517 किलोग्राम नशीले पदार्थ की मात्रा है।
संयुक्त अभियान चलाकर पकड़े गए आरोपी
आपको बता दें कि कोस्ट गार्ड, एटीएस और नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने संयुक्त ऑपरेशन चलाकर अब तक 3135 करोड़ की ड्रग्स जब्त की है। आज खुफिया जानकारी के आधार पर कोस्ट गार्ड द्वारा इस ऑपरेशन को अंजाम देने के लिए डोर्नियर विमान की मदद से पाकिस्तानी नाव को बीच समुद्र में रोका गया। हाल ही में वेरावल में डोर्नियर विमान से जब्त की गई दवाओं के बारे में भी इनपुट दिए गए।