Headlines
Loading...
पिता मुख्तार अंसारी के जनाजे में शामिल होना चाहता है बेटा अब्बास, परिवार इलाहाबाद HC में  आज सुबह 10बजे दाखिल करेगा पैरोल अर्जी,,,।

पिता मुख्तार अंसारी के जनाजे में शामिल होना चाहता है बेटा अब्बास, परिवार इलाहाबाद HC में आज सुबह 10बजे दाखिल करेगा पैरोल अर्जी,,,।

उत्तर प्रदेश की बांदा जेल में बंद बाहुबली माफिया मुख्तार अंसारी की गुरुवार रात हार्ट अटैक से मौत हो गई। आज परिवार की मौजूदगी में उसका पोस्टमार्टम कराया जाएगा। मुख्तार का बेटा अब्बास अंसारी फिलहाल जेल में बंद है। वह अपने पिता के जनाजे में शामिल होना चाहता है, यही वजह है कि मुख्तार अंसारी का परिवार शुक्रवार सुबह इलाहाबाद हाईकोर्ट में अर्जी दाखिल करेगा और विधायक बेटे अब्बास अंसारी को पैरोल पर रिहा किए जाने की मांग अदालत से करेगा। यह अर्जी मुख्तार अंसारी के जनाजे में शामिल होने की अनुमति दिए जाने की मांग को लेकर दाखिल की जाएगी। मुख्तार का परिवार अर्जी दाखिल कर हाईकोर्ट से इस मामले में तुरंत सुनवाई किए जाने की गुहार भी लगाएगा। मुख्तार के परिवार के वकील ने रात में ही उसके बेटे की पैरोल की याचिका तैयार कर ली थी।

बेटे अब्बास के लिए पैरोल मांगेगा मुख्तार का परिवार

इलाहाबाद हाईकोर्ट से अर्जेंसी के आधार पर अब्बास अंसारी की पैरोल पर रिहाई के लिए सुनवाई की मांग की जा सकती है। दो दिन पहले भी मुख्तार अंसारी के बीमार होने के बाद परिवार की वकीलों से बात हुई थी। बता दें कि कुछ दिन पहले मुख्तार ने कोर्ट में अर्जी दाखिल कर खुद को जेल में स्लो पॉइजन दिए जाने की बात की थी। वहीं मुख्तार के भाई अफजाल अंसारी ने भी मुख्तार को खाने में जहर दिए जाने का आरोप लगाया है। और बेटे उमर अंसारी ने कहा कि मुलाकातियों की लिस्ट में चाचा अफजाल का नाम होने के बाद भी उनको पिता से नहीं मिलने दिया गया।

हार्ट अटैक से मुख्तार अंसारी की मौत का दावा

सूत्रों के अनुसार पूर्व विधायक मुख्तार अंसारी को जेल में हार्ट अटैक आने के बाद उसे गुरुवार रात अस्पताल ले जाया गया था, जहां उसकी मौत हो गई। मुख्तार अंसारी की मौत के बाद बांदा मेडिकल कॉलेज परिसर के आसपास सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता कर दी गई है। जानकारी के मुताबिक, बेहद गंभीर हालत में उसे अस्पताल लाया गया था। अस्पताल की तरफ से जारी बयान में कहा गया है कि मुख्तार अंसारी को बेहोशी की हालत में अस्पताल लाया गया था, जहां 9 डॉक्टरों की टीम ने उसे तत्काल इलाज देना शुरू किया, लेकिन इसी दौरान उसकी मौत हो गई। बता दें कि आज सुबह 8 बजे के करीब मुख्तार की डेड बॉडी का पोस्टमार्टम किया जाएगा।