डबल धमाका के बाद चमके यशस्वी जयसवाल, ICC के इस अवार्ड के लिए केन विलियमसन को दे रहे हैं कड़ी टक्कर,,,।
आईसीसी ने फरवरी महीने में अपनी टीमों के लिए बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले मेन्स क्रिकेट में तीन खिलाड़ियों को 'प्लेयर ऑफ द मंथ' के लिए चुना है। आईसीसी ने भारत, श्रीलंका और न्यूजीलैंड के तीन टॉप ऑर्डर बल्लेबाजों को इसके लिए शॉर्टलिस्ट किया है। इस लिस्ट में भारत की ओर से यशस्वी जायसवाल ने जगह बनाई है तो वहीं न्यूजीलैंड के लिए केन विलियम्सन ने जगह बनाई है। तीसरे खिलाड़ी श्रीलंका के पथुम निसांका हैं जिन्हें ICC ने शॉर्टलिस्ट किया है।
इस लिस्ट में हम सबसे पहले बात करेंगे भारतीय बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल की जिन्होंने साल 2024 में बेहतरीन शुरुआत की है और इंग्लैंड के खिलाफ बैक- टू- बैक दो दोहरे शतक लगाकर न सिर्फ टेस्ट क्रिकेट में अपनी धमक दिखाई बल्कि टीम इंडिया को सीरीज में पिछड़कर वापसी और फिर सीरीज जीतने में अहम भूमिका निभाई है।
यशस्वी जयसवाल, भारत
इंग्लैंड से टेस्ट सीरीज में पहला मुकाबला गंवाने के बाद टीम इंडिया सीरीज में 0-1 से पीछे हो गई थी। इसके बाद विजाग में खेले गए दूसरे टेस्ट की पहली पारी में यशस्वी जायसवाल ने जोरदार दोहरा शतक लगाया और टीम इंडिया ने ये मुकाबला जीतकर सीरीज में 1-1 से बराबरी कर ली। इतना ही नहीं यशस्वी ने इसके अगले टेस्ट की दूसरी पारी में फिर दोहरा शतक जमाया और टीम इंडिया ने ये मुकाबला जीतकर सीरीज में 2- 1 की बढ़त हासिल कर ली थी। इंग्लैंड के खिलाफ यशस्वी का बल्ला जमकर बोला और टीम इंडिया की इस सीरीज की जीत में वो नायक बनकर उभरे। जायसवाल से पहले सर डॉन ब्रेड मैन और विनोद कांबली ने ही ऐसा कारनामा किया था। उस समय यशस्वी की उम्र महज 22 साल 49 दिन की थी।
केन विलियम्सन, न्यूजीलैंड
इस लिस्ट में दूसरा नाम न्यूजीलैंड के केन विलियमसन का नाम आता है। केन विलियम्सन ने अभी हाल में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया था। न्यूजीलैंड के अनुभवी खिलाड़ी केन विलियम्सन के शानदार प्रदर्शन की बदौलत न्यूजीलैंड ने पहली बार दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज जीती। विलियम्सन ने माउंट माउंगानुई में पहले टेस्ट में दो शतक लगाए और फिर नाबाद 133 रन बनाकर अपनी टीम को हैमिल्टन में चौथी पारी के मुश्किल लक्ष्य का पीछा करने में मदद की और सीरीज की जीत सुनिश्चित की।
सबसे तेजी से पूरा किया 32वां शतक
यह विलियमसन का एक टेस्ट मैच में दो शतक बनाने का पहला उदाहरण था। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ इस प्रभावशाली सीरीज से उन्होंने यह सुनिश्चित किया कि न्यूजीलैंड आईसीसी विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप की रैंकिंग में ऊपर चढ़ेगा और फरवरी के अंत में पांच टेस्ट मैचों में तीन मैचों में जीत के साथ दूसरे स्थान पर रहेगा। इस जीत के साथ ही रिकॉर्ड भी बनाया। उन्होंने सबसे तेजी से टेस्ट क्रिकेट में अपना 32वां शतक पूरा किया। यह उपलब्धि उन्हें महज 174वीं पारी में हासिल हो गया। इसके पहले ये रिकॉर्ड दक्षिण अफ्रीका के ग्रीम स्मिथ के नाम था।
पथुम निसांका, श्रीलंका
वहीं आईसीसी की लिस्ट में तीसरा नाम श्रीलंकाई बल्लेबाज पथुम निसांका का है जिन्होंने अभी हाल में वनडे में पहला दोहरा शतक लगाया था। 25 वर्षीय खिलाड़ी ने पल्लेकेले में अफगानिस्तान के खिलाफ सिर्फ 139 गेंदों पर नाबाद 210 रन बनाए और फिर एक और शानदार शतक (101 गेंदों पर 118) के साथ सीरीज समाप्त की। निसांका की इस पारी ने एकदिवसीय मैचों में किसी श्रीलंकाई द्वारा सर्वोच्च स्कोर के सनथ जयसूर्या के 24 साल पुराने रिकॉर्ड को तोड़ दिया।
सनथ जयसूर्या का 24 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ा
इसके पहले साल 2000 में सलामी बल्लेबाज सनथ जयसूर्या ने शारजाह में भारत के खिलाफ 189 रन की पारी खेली थी। निसांका ने अपना शतक पूरा करने के बाद दोहरा शतक अगली महज 48 गेंदों पर ही पूरा कर लिया था। इस पारी में निसांका ने कुल 20 चौके और 8 छक्के लगाए थे। निसांका ने टी20ई में भी अपनी फॉर्म बरकरार रखा और अफगानिस्तान के खिलाफ दूसरे टी20 मुकाबले में महज 11 गेंदों में 25 रन बनाकर शानदार शुरुआत की और फिर 210 रनों के लक्ष्य का पीछा करने के लिए सिर्फ 30 गेंदों में 60 रन बनाए। हालांकि, जब श्रीलंका का स्कोर 83/2 के स्कोर पर वह रिटायर हर्ट हो गए और श्रीलंका ये मुकाबला तीन रन से हार गया।