IND vs ENG: टीम इंडिया ने निकाली 'बैजबॉल' की हवा, 4-1 से जीती सीरीज, इंग्लैंड टीम की हो रही जमकर चारो तरफ किरकिरी,,,।
IND vs ENG 5th Test Highlights: भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही पांच मैचों की टेस्ट सीरीज अब समाप्त हो गई है। इस सीरीज को रोहित एंड कंपनी ने 4-1 के विशाल अंतर से जीत लिया है। सीरीज के पहले मैच में हार का सामना करने वाली भारतीय टीम ने अगले चारों मैच जीत लिए और दमदार वापसी करते हुए इंग्लैंड के 'बैजबॉल' को असली आयना दिखा दिया।भारत ने धर्मशाला में खेले गए आखिरी टेस्ट मैच में एक पारी और 64 रनों के अंतर से जीत दर्ज कर ली है।
धर्मशाला में खेले गए पांचवें टेस्ट मैच में इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। हालांकि ये इंग्लैंड की टीम पर ही भारी पड़ गया। टीम पहले ही दिन तीसरे सेशन तक ही ऑलआउट हो गई। टीम ने केवल 218 रन बनाए। इंग्लैंड की तरफ से टॉप सकोरर जैक क्रॉली रहे जिन्होंने 79 रनों की शानदार पारी खेली। उनके अलावा कोई भी बल्लेबाज 50 का भी आंकड़ा पार नहीं कर पाया। भारत की तरफ से कुलदीप यादव ने कमाल करते हुए 5 विकेट लिए। वहीं रविचंद्रन अश्विन ने भी 4 विकेट झटके।
भारत ने ली 259 रनों की विशाल बढ़त
धर्मशाला के हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में चल रहे पांचवें टेस्ट में भारत पहली पारी में 477 रन बनाने में सफल रहा। पहली पारी में मेजबान टीम के लिए शुबमन गिल ने 150 गेंदों पर 110 रन बनाकर शीर्ष स्कोर बनाया और रोहित ने क्रीज पर रहने के दौरान 162 गेंदों का सामना करते हुए कुल 103 रन बनाए।उनके अलावा सलामी बल्लेबाज यशस्वी जयसवाल, डेब्यूटेंट देवदत्त पडिक्कल और सरफराज खान ने भी अर्धशतक लगाए। इसके चलते भारत ने 259 रनों की लीड ले ली।
दूसरी पारी में भी लड़खड़ाई इंग्लैंड की पारी
पहली पारी के बाद 259 रनों से पीछे चल रही इंग्लैंड की टीम दूसरी इनिंग में भी कुछ कमाल नहीं कर पाई। टीम के बल्लेबाजों ने भारतीय स्पिनरों के आगे घुटने टेक दिए। टीम की तरफ से केवल जो रूट ने ही शानदार पारी खेली। रूट ने अर्धशतक जड़ा हालांकि वे अकेले पड़ गए और बाकि टीम केवल 195 रनों पर ही आउट हो गई। भारत की तरफ से सबसे सफल गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन रहे जिन्होंने अपने 100वें टेस्ट में पांच विकेट हॉल लिया और इतिहास के पन्नों में अपना नाम स्वर्णिम अक्षरों में दर्ज कर लिया।