Ind vs Eng 5th Test: 'बारिश, ओले और 1 डिग्री तापमान...' पांचवें टेस्ट से पहले धर्मशाला के वेदर को लेकर सामने आई डरावनी रिपोर्ट,,,।
एजेंसी स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। भारत और इंग्लैंड (Ind vs Eng 5th Test) के बीच पांच मैचों की जारी टेस्ट सीरीज क आखिरी और पांचवां टेस्ट 7 मार्च से खेला जाएगा। पांचवां टेस्ट मैच हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन में खेला जाना है, जिससे पहले धर्मशाला के मौसम को लेकर फैंस के लिए निराशाजनक खबर सामने आ रही है।पांचवें टेस्ट मैच में बारिश ही नहीं, बल्कि ओले गिरने की भी संभावना जताई जा रही है।
Ind vs Eng 5th Test Weather Report: धर्मशाला टेस्ट में बारिश बनेगी विलेन
दरअसल, भारत बनाम इंग्लैंड (Ind vs Eng 5th Test) के पांचवें टेस्ट से पहले धर्मशाला के मौसम को लेकर कई रिपोर्ट्स सामने आई है। 7 मार्च से शुरू होने वाले फाइनल टेस्ट के पहले दिन बारिश होने की पूरी संभावना है। बीबीसी फोरकास्ट के अनुसार, धर्मशाला का तापमान -4डिग्री सेलसियस तक रात में रह सकता है, जबकि दिन में 1 डिग्री तापमान रहने की आशंका है।
Accuweather वेवसाइट के अनुसार, धर्मशाला टेस्ट के ओपनिंग दिन आसमान में काले बादल छाए रहेंगे और काफी ठंड रहेंगे। सुबह बारिश होगी और दिन में बिजली गरजेगी। बता दें कि शुरुआती दो दिन बारिश, ओले मैच का मजा किरकिरा कर सकते हैं।
ठंडे मौसम में इंग्लैंड को अपने घर जैसा एहसास होगा और इसकी वजह से बेन स्टोक्स की अगुआई वाली टीम आखिरी टेस्ट जीतकर अपनी लाज बचाना चाहेंगी। इंग्लैंड की टीम बैजबॉल अंदाज में भारतीय टीम को रौंदकर पांचवां टेस्ट जीतने के इरादे से मैदान पर उतरेगी। बता दें कि भारतीय टीम ने रांची टेस्ट में 5 विकेट से मैच जीतने के बाद सीरीज 3-1 से अपने नाम कर ली है।
Ind vs Eng 5th Test: कहां देख सकते हैं भारत-इंग्लैंड के बीच पांचवां टेस्ट मैच?
बता दें कि भारत बनाम इंग्लैंड का पांचवां टेस्ट मैच धर्मशाला में खेला जाना है। पांचवां टेस्ट मैच भारतीय समयानुसार सुबह 9:30 बजे शुरू होगा। इस मुकाबले की लाइव स्ट्रीमिंग जियो सिनेमा ऐप पर होनी है, जबकि भारत और इंग्लैंड के बीच पांचवें टेस्ट मैच का लाइव प्रसारण स्पोर्ट्स 18 नेटवर्क पर किया जाएगा।