Headlines
Loading...
IPL 2024:बेकार गई क्लासेन की 'मास्टरक्लास' पारी, सांसों के उतार-चढ़ाव के बीच SRH के खिलाफ KKR को मिली रोमांचक 4 रन से जीत,,,

IPL 2024:बेकार गई क्लासेन की 'मास्टरक्लास' पारी, सांसों के उतार-चढ़ाव के बीच SRH के खिलाफ KKR को मिली रोमांचक 4 रन से जीत,,,

कोलकाता::इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2024) में रोमांच का चरम किसे कहते हैं- इसे सीजन के तीसरे ही मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) की टीमों ने बता दिया। यहां हाई स्कोरिंग मैच में सनराइजर्स की टीम मैच के अंतिम लम्हो में जीती बाजी हार गई। सनराइजर्स ने पारी के 19वें ओवर में मिचेल स्टार्क के ओवर में 26 रन लूटकर जीत को अपने जबड़े में दबा लिया था लेकिन हर्षित राणा ने उसे अंतिम 13 रन नहीं बनाने दिए, जबकि ओवर की पहली ही गेंद पर उन्होंने छक्का खा लिया था।

अंतिम 2 ओवरों में क्लासेन के तूफान ने उड़ाए होश

सनराइजर्स के सामने यहां 209 रनों का लक्ष्य था। 17.1 ओवर में उसने अपने 150 रन पूरे किए थे और अंतिम 17 बॉल में उसे जीत के लिए 59 रनों की दरकार थी। लेकिन हेनरिक क्लासेन ने यहां कुछ ऐसी रफ्तार पकड़ी की उन्होंने आंद्रे रसल की चमक को करीब-करीब फीका कर दिया। उन्होंने सिर्फ 25 बॉल में 50 रन ठोक दिए. लेकिन अंतिम 4 बॉल में उसने हाथ आई बाजी गंवा दी। 29 बॉल में 63 रन बनाने वाले क्लासेन इस पारी में 8 छक्के जड़े, जबकि उनके बल्ले से कोई चौका नहीं निकला।

जीत सनराइजर्स के हाथ आई पर मुंह न लगी

हर्षित राणा को मैच के आखिरी ओवर की पहली बॉल पर छक्का पड़ा था और इसके बाद क्लासेन ने सिंगल दौड़कर शाहबाज अहमद (16) को स्ट्राइक दी। यहां अहमद छक्का जड़कर मैच खत्म करने के लालच में अपना कैच श्रेयस अय्यर को दे गए। इसके बाद मार्को येनसन ने सिंगल दौड़ा लेकिन अगली ही गेंद पर क्लासेन आउट हो गए। मैच की आखिरी गेंद पर कप्तान पैट कमिंस गेंद को बल्ले से नहीं छू पाए और सनराइजर्स की टीम 4 रन से यहां मैच हार गई।

फिसड्डी साबित हुए मिचेल स्टार्क

इस ओवर से पहले इस मैच पर अपनी मुहर लगाने के लिए केकेआर ने ऑस्ट्रेलिया के स्टार तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क को ओवर दिया था। लेकिन IPL इतिहास का सबसे महंगा यह गेंदबाज फिसड्डी साबित हुआ और उनके इस ओवर में क्लासेन और शाहबाज अहमद ने चार छक्के जड़कर अपनी टीम की जीत पक्की कर दी थी। 24.75 करोड़ रुपये के इस गेंदबाज की ऐसी धुनाई देखकर फैन्स भी हैरान थे।

KKR के लिए आंद्र रसल ने बदले समीकरण

इससे पहले कोलकाता को यहां पहले बैटिंग का न्योता मिला था। मैच में शुरुआती 12 ओवरों तक सब कुछ हैदराबाद के नियंत्रण में दिख रहा था लेकिन अंतिम ओवरों में रसल के तूफान से सारे समीकरण पलट दिए। रसल ने इस दौरान 25 गेंदों की अपनी पारी में 4 चौके और 7 छक्कों की मदद से नाबाद 64 रन बनाए, जिसकी बदौलत केकेआर की टीम ने यहां 7 विकेट खोकर 208 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया।

209 रनों के विशाल टोटल का पीछा करने उतरी सनराइजर्स को मयंक अग्रवाल (32) और अभिषेक शर्मा (32) की जोड़ी ने अच्छी शुरुआत दिलाई थी। दोनों बल्लेबाजों ने टीम को पावरप्ले में 60 रन पार करा दिया। हालांकि मयंक पावरप्ले के अंतिम ओवर में हर्षित राणा का शिकार बने। जल्दी ही अभिषेक शर्मा भी आउट हो गए।

इसके बाद केकेआर के स्पिनरों ने रनों पर लगाम कसनी शुरू की तो सनराइजर्स ने एडिन मार्करम (18) और राहुल त्रिपाठी (20) के विकेट भी गंवा दिए। अब्दुल समद (15) ने क्लासेन का कुछ देर साथ जरूर निभाया लेकिन वह ज्यादा रन नहीं बना पाए। इसके बाद शाहबाज अहमद ने 5 बॉल की अपनी पारी में 1 चौके और 2 छक्कों की मदद से तेज तर्रार 16 रन बनाए। लेकिन वह अंतिम लम्हों में क्लासेन का साथ छोड़ गए और सनराइजर्स के हाथ आई बाजी भी फिसल गई।