Lok Sabha Election 2024: बंगाल की इस सीट पर पूर्व पति-पत्नी के बीच सियासी जंग, एक टीएमसी तो दूसरा बीजेपी का उम्मीदवार,,,।
TMC Candidate List: टीएमसी ने लोकसभा चुनाव 2024 के लिए राज्य के 42 सीटों पर उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर दिया है. इस बीच बंगाल का बिष्णुपुर सीट पूरे देश में चर्चा का विषय बन गया है, क्योंकि इस सीट से एक तलाकशुदा कपल एक दूसरे के आमने-सामने हैं.बांकुरा जिले की बिष्णुपुर लोकसभा सीट से वर्तमान सांसद सौमित्र खान को ही बीजेपी ने टिकट दिया है. वहीं टीएमसी ने रविवार (10 मार्च) को उसी सीट से उनकी पूर्व पत्नी सुजाता मंडल को टिकट दे दिया है।
विधानसभा चुनाव से पहले अलग हुए दंपत्ति
पश्चिम बंगाल में 2021 के विधानसभा चुनाव से पहले सौमित्र खान और सुजाता मंडल अलग हो गए. उस समय सुजाता मंडल के तृणमूल कांग्रेस में शामिल होने के बाद सौमित्र खान ने कैमरे पर अपनी पत्नी को तलाक देने की घोषणा कर डाली थी. लोकसभा चुनाव 2019 से पहले सौमित्र खान टीएमसी से बीजेपी में शामिल हो गए थे. उस समय उनकी पत्नी सुजाता मंडल ने उनके लिए खूब प्रचार किया था. लोकसभा चुनाव 2024 के लिए टीएमसी ने पूर्व क्रिकेटर यूसुफ पठान और कीर्ति आजाद जैसे कई नए प्रत्याशियों को मौका दिया है।
बंगाल टीएमसी अकेले लड़ेगी चुनाव
पश्चिम बंगाल में टीएमसी ने सभी सीटों पर उम्मीदवारों के नाम के ऐलान के साथी कांग्रेस के साथ गठबंधन की सभी अटकलों पर पूर्ण विराम लगा दिया. वहीं कांग्रेस को अभी भी टीएमसी के साथ गठबंधन की उम्मीद है. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे की ओर से कहा गया कि हमारे दरवाजे हमेशा खुले हैं और नामांकन वापस लेने की प्रक्रिया से पहले कभी भी गठबंधन हो सकता है।
पश्चिम बंगाल की 42 लोकसभा सीटों में से टीएमसी ने 6 मुस्लिम उम्मीदवारों को टिकट दिया है. टीएमसी महासचिव अभिषेक बनर्जी ने ब्रिगेड परेड ग्राउंड में एक मेगा रैली के दौरान अपनी पार्टी के उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की. इस दौरान उन्होंने केंद्र सरकार पर निशान साधते हुए कहा, मोदी की गारंटी को कोई वारंटी नहीं है. केवल ममता बनर्जी और तृणमूल कांग्रेस वादे निभाती हैं।"