Headlines
Loading...
अनोखी भक्ति :: 'मैं हूं शिव का परम भक्त...', कांग्रेस के मुस्लिम MLA ने शिवरात्रि पर रखा उपवास, मंदिर में की बाबा भोले की पूजा,,,।

अनोखी भक्ति :: 'मैं हूं शिव का परम भक्त...', कांग्रेस के मुस्लिम MLA ने शिवरात्रि पर रखा उपवास, मंदिर में की बाबा भोले की पूजा,,,।

जामताड़ा। झारखंड के जामताड़ा से कांग्रेस विधायक डॉ इरफान अंसारी अपने विवादित बयानों के लिए जाने जाते हैं। उनके बयानों से कई बार कांग्रेस को फजीहत तक झेलनी पड़ी है।इस बार भी उन्होंने एक ऐसा ही बयान दिया है। डॉ इरफान शिवरात्रि के मौके पर शुक्रवार को जामताड़ा के राजबाड़ी स्थित शिव मंदिर में पूजा-अर्चना करने पहुंंचे थे।

मंदिर में पूजा-अर्चना करने के बाद कांग्रेस विधायक ने कहा कि मैं बाबा नगरी के क्षेत्र का रहने वाला हूं। शिवनगरी ही मेरा जन्मस्थान है। मेरी कई पीढ़ियाें से भगवान शिव के प्रति अटूट आस्था है। मैं बचपन से ही शिव का भक्त रहा हूं और इसी नाते आज शिवरात्रि महोत्सव पर उपवास रखकर भगवान भोलेनाथ की पूजा-अर्चना कर रहा हूं।

बचपन से शिव का परम भक्त: डॉ इरफान

डॉ इरफान ने कहा कि मैं बचपन से शिव का परम भक्त रहा हूं। भगवान भोलेनाथ के प्रति मेरे मन में परम आस्था है। कहा उनकी कई पीढ़ी के लोगों ने बाबा नगरी में भोलेनाथ की यात्रा के दौरान पालकी पर कांधा देने का काम किया है। उनकी शिव के प्रति आस्था से सामाजिक सौहार्द और भी बलवती होगा। साथ ही लगे हाथ उन्होंने भाजपाइयों को भी आने वाले रमजान के महीने रोजा रखकर सामाजिक सौहार्द को बढ़ाने की अपील कर दी।