Headlines
Loading...
लखनऊ सुपर जायंट्स ने गुजरात टाइटंस को 33 रन से हराया, क्रुणाल पांड्या और यश ठाकुर की घातक गेंदबाजी, एलएसजी की तीसरी जीत...

लखनऊ सुपर जायंट्स ने गुजरात टाइटंस को 33 रन से हराया, क्रुणाल पांड्या और यश ठाकुर की घातक गेंदबाजी, एलएसजी की तीसरी जीत...

लखनऊ सुपर जायंट्स ने गुजरात टाइटंस को 33 रन से हराया, क्रुणाल पंड्या और यश ठाकुर की घातक गेंदबाजी की बदौलत लखनऊ सुपर जासंट्स ने जीत की हैट्रिक लगाई। 

SG vs GT LIVE Score, आज का आईपीएल मैच लाइव स्कोर, LSG बनाम GT क्रिकेट स्कोर 

लखनऊ सुपर जायंट्स ने गुजरात टाइटंस को 33 रन से हराया। टीम की यह मौजूदा सीजन में लगातार तीसरी जीत है। इसके साथ ही गुजरात टाइटंस के खिलाफ लगातार चार हार के बाद पहली जीत है। लखनऊ सुपर जायंट्स 6 अंक के साथ पॉइंट टेबल में तीसरे नंबर पर आ गई है, जबकि गुजरात टाइटंस की टीम 4 अंक के साथ 7 नंबर पर हैं। 

लखनऊ के होम ग्राउंड इकाना स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी लखनऊ सुपर जायंट्स ने 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 163 रन बनाए और टीम ने गुजरात टाइटंस को 164 रन का आसान लक्ष्य दिया। 

टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही। पारी की चौथी गेंद पर क्विंटन डी कॉक आउट होकर पवेलियन लौट गए थे। इसके बाद देवदत्त पडिक्कल भी बड़ी पारी नहीं खेल पाए। वे महज 7 रन बनाकर आउट हो गए। मार्कस स्टोइनिस ने अर्धशतकीय पारी खेलकर टीम को संभाला। उन्होंने 43 गेंदों पर 4 चौके और 2 छक्के की मदद से सबसे ज्यादा 58 रन बनाए। वहीं, कप्तान केएल राहुल अर्धशतक से चूक गए। वे 31 गेंदों पर 3 चौके की मदद से 33 रन बनाए। निकोलस पूरन 32 रन बनाकर नाबाद रहे। गुजरात टाइटंस के उमेश यादव और दर्शन नालकंडे ने 2-2 विकेट चटकाए। 

जवाब में खेलने उतरी गुजरात टाइटंस की टीम 18.5 ओवर में 130 रन पर सिमट गई। टीम को पावरप्ले की आखिरी गेंद पहला झटका लगा। टीम के कप्तान शुभमन गिल बड़ी पारी नहीं खेल पाए। वे 19 रन पर आउट हो गए। बतौर इम्पैक्ट खिलाड़ी बल्लेबाजी करने आए केन विलियम्सन भी कुछ खास नहीं कर पाए। वे महज एक रन बनाकर आउट हो गए। वहीं, साई सुदर्शन ने टीम के लिए 31 रन की पारी खेली, जबकि राहुल तेवतिया ने 30 रन की पारी खेली। लखनऊ सुपर जायंट्स के यश ठाकुर ने 5 और क्रुणाल पंड्या और 3 विकेट चटकाए।

लखनऊ सुपर जायंट्स की प्लेइंग इलेवन 

क्विंटन डी कॉक, केएल राहुल (कप्तान और विकेटकीपर), देवदत्त पडिक्कल, मार्कस स्टोइनिस, निकोलस पूरन, आयुष बदोनी, क्रुणाल पंड्या, रवि बिश्नोई, यश ठाकुर, नवीन-उल-हक, मयंक यादव।

गुजरात टाइटंस की प्लेइंग इलेवन 

शुभमन गिल (कप्तान), शरथ बीआर (विकेटकीपर), साई सुदर्शन, विजय शंकर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, नूर अहमद, उमेश यादव, स्पेंसर जॉनसन, दर्शन नालकांडे, मोहित शर्मा।