पीएम मोदी आज शाम 5:30 बजे सीएम योगी के साथ गाजियाबाद में करेंगे रोड शो, चुनाव प्रचार मे जनसभा को संबोधित भी करेंगे...
लखनऊ, ब्यूरो। पीएम मोदी शनिवार को पश्चिमी यूपी को संबोधित करने आ रहे हैं। पीएम की पहली दोपहर रैली सहारनपुर में। इसके बाद शाम को गाजियाबाद में रोड शो करेंगे. दोनों के बीच में है मेरठ, जहां चुनावी शंखनाद हो चुका है। मेरठ मंडल में पांच लोकसभा सीटें हैं, मेरठ, बागपत, गाजियाबाद, गौतमबुद्धनगर और बुलंदशहर। सहारनपुर मंडल में तीन सहारनपुर, मुजफ्फरनगर और कैराना हैं। इनमें 2019 में बीजेपी ने मेरठ मंडल की सभी सीटों पर जीत हासिल की, जबकि सहारनपुर मंडल में उसे एक सीट गंवानी पड़ी।
2014 में बीजेपी ने दोनों संभागों में क्लीन स्वीप किया
2019 में एसपी, बीएसपी और आरएलडी का महागठबंधन था। इस बार कहानी अलग है। सपा और बसपा अलग-अलग मैदान में हैं जबकि रालोद भाजपा के साथ है। ऐसे में बीजेपी को 2014 की कहानी दोहराए जाने की उम्मीद है। इन सभी सीटों पर पहले और दूसरे चरण में ही चुनाव होना है। ऐसे में बीजेपी नेताओं को पता है कि यहां से जो निकलेगा, वह दूर तक जाएगा। इसलिए कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी।
रोड शो का खास मतलब
गाजियाबाद में रोड शो का विशेष महत्व है. यहां राजनगर एक्सटेंशन और क्रॉसिंग रिपब्लिक में पश्चिमी यूपी के लगभग सभी जिलों के लोग रहते हैं। ट्रांस हिंडन में देश के 10 से ज्यादा राज्यों के 10 लाख से ज्यादा लोग रहते हैं। पहले भी रैलियां होती रही हैं चुनाव आचार संहिता लागू होने से पहले पीएम मोदी ने 20 अक्टूबर को गाजियाबाद में रैपिड रेल का उद्घाटन करने के लिए रैली की थी। 22 जनवरी को अयोध्या में मंदिर का उद्घाटन करने के बाद उन्होंने 25 जनवरी को बुलंदशहर में रैली की।
रोड शो में पहुंचेंगे एक लाख लोग: बीजेपी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार शाम मालीवाड़ा से चौधरी मोड तक रोड शो करेंगे. इस चुनाव में बीजेपी का रंग जमाने के लिए वह करीब एक घंटे तक लोगों के बीच रहेंगे. रोड शो का रूट 1400 मीटर है. इस पर जांच के बाद लोगों को प्रवेश मिलेगा। प्रवेश के लिए 20 अंक बनाए गए हैं। पीएम पर 36 जगहों पर पुष्प वर्षा की जाएगी. बीजेपी नेताओं का दावा है कि रोड शो में एक लाख लोग पहुंचेंगे। इसके लिए व्यापक तैयारी की गयी है।
भाजपा के लोकसभा क्षेत्र संयोजक अजय शर्मा ने बताया कि पीएम का रोड शो शाम 5.30 बजे मालीवाड़ा चौक से शुरू होकर चौधरी मोड़ पर समाप्त होगा. इसके बाद पीएम कार से दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे. वहीं, पुलिस ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये हैं। रोड शो में जाने वाले हर व्यक्ति की प्रवेश बिंदु पर जांच की जाएगी और कलाई पर एक सुरक्षा बैंड लगाया जाएगा।
पीएम के साथ योगी, भूपेंद्र चौधरी रहेंगे
पीएम के साथ सीएम योगी और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र चौधरी भी मौजूद रहेंगे। मुख्यमंत्री 10 दिन में दूसरी बार आ रहे हैं। इससे पहले वह 29 मार्च को प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन में आये थे।
6000 से ज्यादा पुलिसकर्मी तैनात
पीएम की सुरक्षा में छह हजार से ज्यादा पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं। रोड शो के रास्ते में छतों पर भी ड्यूटी लगाई गई है। रैपिड एक्शन फोर्स और पीएसी के जवानों को भी तैनात किया गया है।