वाराणसी::गायघाट से निकाली गई साई बाबा की पालकी यात्रा में गूंजे जयकारे, भजन कीर्तन, और यात्रा में भारी भीड़ उमड़ी...
वाराणसी, ब्यूरो। अबीर-गुलाल उड़ाते और पीला ध्वज लहराते हुए रविवार को गायघाट से साईंबाबा की भव्य पालकी यात्रा निकाली गई। इस दौरान जयकारों और भजनों से माहौल भक्तिमय हो गया। इससे पहले साईंबाबा का सुगंधित पुष्प से शृंगार और आरती की गई।
यात्रा गोलाघाट मुकीमगंज से विशेश्वरगंज और भैरवनाथ मंदिर होते हुए वापस मंदिर पहुंची। इसमें माधुरी वर्मा, बच्चा यादव, अभी टंडन, प्रेम, विजय यादव, विजय वर्मा, संजय चौरसिया, तुषार केसरी, आकाश पांडेय, रवि यादव, शालू श्रीवास्तव, दीपक साहनी आदि शामिल रहे।