Headlines
Loading...
वाराणसी कमिश्नरेट पुलिस गोदौलिया से आगे एंबुलेंस को नहीं जाने देती, एसीएमओ, डॉ.राजेश

वाराणसी कमिश्नरेट पुलिस गोदौलिया से आगे एंबुलेंस को नहीं जाने देती, एसीएमओ, डॉ.राजेश

वाराणसी, ब्यूरो। दशाश्वमेध क्षेत्र में एंबुलेंस की सख्त जरूरत के बाद भी अब तक स्वास्थ्य विभाग ने इसे उपलब्ध नहीं कराया है। दिनभर एक भी एंबुलेंस वहां नहीं पहुंची। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से जब मीडिया द्वारा पूछा गया तो उन्होंने एंबुलेंस तैनाती की बात कही। हालांकि उनका यह भी कहना है कि गोदौलिया चौराहे पर बैरिकेडिंग के आगे पुलिस एंबुलेंस नहीं जाने देते।

एसीएमओ डॉ. राजेश प्रसाद ने कहा कि चितरंजन पार्क के पास एंबुलेंस तैनात की गई है। लेकिन पुलिस द्वारा उसे रोके जाने की शिकायत है। पुलिस से इस संबंध में बातचीत कर व्यवस्था की जाएगी। 

सीएमओ डॉ. संदीप चौधरी ने कहा कि एंबुलेंस सेवा प्रदाता कंपनी को चितरंजन पार्क के पास लोकेशन तय की गई है। इस जगह के लिए दो एंबुलेंस तय है ताकि एक की मूवमेंट पर दूसरी मौजूद रहे।

गोदौलिया-मैदागिन मार्ग पर एंबुलेंस के लिए कोई रोक-नहीं है। यह आवश्यक सेवाओं के अधीन है। गोदौलिया चौराहे पर एंबुलेंस नहीं रोकी जाती. - प्रज्ञा पाठक, एसीपी दशाश्वमेध