वाराणसी मंडलायुक्त कौशल राज शर्मा ने कहा, सड़क खुदाई की परमिशन उन्हीं को दें जो सड़क बनाने की जिम्मेदारी, शपथ पत्र दें...
वाराणसी, ब्यूरो। सड़क की मरम्मत कराने की गारंटी देने वाली एजेंसियों को ही सड़क खोदने की अनुमति दी जाएगी। मंडलायुक्त कौशल राज शर्मा ने पीडब्ल्यूडी, नगर निगम और वीडीए के विभागाध्यक्षों को हिदायत दी है कि कार्यदायी एजेंसियां यदि सड़क खोदाई की अनुमति मांगे तो पहले उनसे शपथपत्र लें कि वे सड़क को चलने लायक बनाकर देंगे।शपथ पत्र देने वाली एजेंसियों को ही सड़कों की खोदाई की अनुमति दी जाए।
कमिश्नर ने ऐसा इसलिए किया है क्योंकि बीते एक साल में 158 स्थानों पर सड़क की खोदाई की अनुमति दी गई। लेकिन, इन एजेंसियों ने काम करने के बाद सड़क को जस का तस छोड़ दिया। इन एजेंसियों की लापरवाही के कारण कहीं पेयजल, कहीं सीवर लाइन तो कहीं बिजली के तारों में फॉल्ट आ रहे हैं।
आए दिन शहर में कहीं न कहीं सड़क धंस जा रही है। इसका खामियाजा संबंधित विभागों को उठाना पड़ रहा है। इसलिए तार, सीवर, ड्रेन आदि के लिए बिना अनुमति के बेतरतीब सड़क खोदाई पर पूरी तरह रोक लगा दी गई है। मंडलायुक्त ने अधिकारियों से कहा कि इसके लिए रोडमैप बनाएं और निर्माणाधीन परियोजनाओं को पूरा कराएं।