Headlines
Loading...
रणदीप सुरजेवाला ने हेमा मालिनी पर की 'अभद्र' टिप्पणी,भाजपा के अमित मालवीय ने कहा-"हेमा के खिलाफ''नीच, कामुक''टिप्पणी सभी महिलाओं का अपमान...

रणदीप सुरजेवाला ने हेमा मालिनी पर की 'अभद्र' टिप्पणी,भाजपा के अमित मालवीय ने कहा-"हेमा के खिलाफ''नीच, कामुक''टिप्पणी सभी महिलाओं का अपमान...

Lok Sabha Elections 2024: रणदीप सुरजेवाला ने हेमा मालिनी पर की 'अभद्र' टिप्पणी, भाजपा के अमित मालवीय ने कहा- "हेमा मालिनी के खिलाफ ''नीच, कामुक'' टिप्पणी सभी महिलाओं का अपमान है"। 

नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी ने बीते बुधवार को हरियाणा कांग्रेस के नेता रणदीप सुरजेवाला पर अपनी सांसद हेमा मालिनी के खिलाफ ''नीच, कामुक'' टिप्पणी करने का आरोप लगाया है और कहा है कि इससे पता चलता है कि मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस स्त्रीद्वेषी है और महिलाओं से घृणा करता है। 

भाजपा आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने सोशल प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर एक वीडियो साझा किया, जिसमें कांग्रेस सांसद कथित तौर पर सत्तारूढ़ दल पर हमला करते हुए अभिनेत्री-सांसद हेमा मालिनी के बारे में कथित तौर पर कुछ आपत्तिजनक टिप्पणी कर रहे हैं।

अमित मालवीय ने वीडियो साझा करते हुए कहा, "कांग्रेस सांसद रणदीप सुरजेवाला ने एक घृणित लैंगिक टिप्पणी की है, जो न केवल हेमा मालिनी जैसी निपुण महिला बल्कि सामान्य रूप से भी महिलाओं के लिए भी अपमानजनक है।"

उन्होंने आगे कहा कि कांग्रेस की ओर से महिलाओं का यह सबसे घृणित वर्णन है जो कोई भी नहीं कर सकता है। उन्होंने सुरजेवाला की टिप्पणियों को साझा करते हुए कहा, "यह राहुल गांधी की कांग्रेस है। यह स्त्रीद्वेषी है और महिलाओं से घृणा करती है।"

मालूम हो कि दिग्गज फिल्म अभिनेत्री हेमा मालिनी उत्तर प्रदेश के मथुरा से भाजपा की लोकसभा सदस्य हैं और वहां से 2024 का आम चुनाव लड़ रही हैं।