Headlines
Loading...
वाराणसी गिरजाघर चौराहे पर रोपवे के लिए 15 मीटर सड़को का चौड़ी-करण शुरू, दुकानों के तोड़फोड़ का लोगों ने किया विरोध...

वाराणसी गिरजाघर चौराहे पर रोपवे के लिए 15 मीटर सड़को का चौड़ी-करण शुरू, दुकानों के तोड़फोड़ का लोगों ने किया विरोध...

Varanasi Ropwey :: रोपवे निर्माण में बाधक बने 12 मकान और दुकानों को तोड़ने की कार्रवाई शुरू हो गई। गिरजाघर चौराहे पर नगर निगम की प्रवर्तन टीम ने नाली के किनारे बने चबूतरे तोड़े। कुछ लोगों ने विरोध किया तो अधिकारियों ने उन्हें समझा बुझाकर शांत कराया।कुछ दुकानदारों ने सामान निकालने के लिए मोहलत मांगी।

निगम ने सड़क के दोनों ओर तीन-तीन मीटर का निशान लगाया है। गिरजाघर चौराहा के समीप 9 मीटर की सड़क को 15 मीटर चौड़ा किया जाएगा। दोनों तरफ तीन-तीन मीटर की सर्विस लेन होगी। जिसमें 1 मीटर में बिजली के तार जाएंगे और बाकी 2 मीटर में अन्य संसाधनों को शिफ्ट कराया जाएगा।

रथयात्रा से गोदौलिया जाने वाले रोपवे के लिए गिरजाघर के पास टावर बनना है। साथ ही यहां बड़ी मशीन खड़ी की जाएगी। ऐसे में पर्याप्त जगह न मिलने के कारण तोड़फोड़ शुरू की गई है। पुलिस बूथ, उधम सिंह स्मारक, शीतला माता मंदिर, नीम के पेड़ के अलावा कई भवनों के चबूतरे, दुकान, सीढ़ी, छत, बारजा बाधक बन रहे हैं। दो दिन पहले यहां निशान लगाए गए थे। 

निगम ने लोगों से अपना सामान हटवाने को कहा था, लेकिन किसी ने कार्रवाई नहीं की। अब अधिकारियों से एक दिन का मौका मांगा। अधिकारियों ने कहा कि अंतिम मौका दिया जा रहा है। सामान नहीं हटवाएंगे तो मजदूर लगाकर शुक्रवार से सामान हटवा दिया जाएगा।

गोदौलिया से दशाश्वमेध तक एफओबी की बन रही डिजाइन

नेशनल हाईवे लॉजिस्टिक प्राइवेट लिमिटेड की प्रोजेक्ट मैनेजर पूजा मिश्रा ने बताया कि रोपवे का निर्माण पूरा होने के बाद गोदौलिया से दशाश्वमेध तक फुट ओवरब्रिज बनाने की योजना है। इसकी डिजाइन तैयार कराई जा रही है। शासन से एप्रूवल मिलने के बाद आगे का काम शुरू होगा। इससे जो लोग स्नान के लिए घाट पर जाना चाहेंगे वह गोदौलिया रोपवे से उतरकर एफओबी के सहारे दशाश्वमेध घाट चले जाएंगे।