वाराणसी शहर के कबीरचौरा महिला अस्पताल के सामने धंसी सड़क से काशीवासियों में मची अफरा-तफरी, सुबह तक ढीक करने का दावा...
वाराणसी (ब्यूरो)। राजकीय महिला अस्पताल कबीरचौरा के सामने रविवार शाम सड़क धंस गई। पानी की पाइप में लीकेज के कारण करीब तीन फीट व्यास में गड्ढा हो गया। यह संयोग ही था कि व्यस्ततम मार्ग होने के बाद भी सड़क धंसने से कोई हताहत नहीं हुआ। आनन - फानन में पुलिस ने बैरियर लगा कर गड्ढे को घेर दिया। साथ ही सड़क की दूसरी लेन से यातायात जारी रखा। हालांकि गड्ढा होने के कारण इस स्थान पर बीच - बीच में जाम लगता रहा। यातायात सुचारु रूप से बनाए रखने के लिए पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी।
सिगरा में भी धंसी थी सड़क
महिला अस्पताल के सामने पानी की पाइप में लीकेज होने के कारण दो साल पहले भी सड़क धंसी थी। एक बार फिर उसी के पास सड़क धंस गई है। बताया जा रहा है कि पाइप काफी पुरानी होने से फट जा रही है। लगातार लीकेज बने रहने से बार-बार सड़क धंस जा रही है। इससे पहले 11 मार्च को सिगरा में भी बीच चौराहे सड़क धंस गई थी। अन्य इलाकों में भी लगातार सड़कें धंस रही हैं।
जलकल सचिव ने मरम्मत का दिया निर्देश
जलकल सचिव ओपी सिंह ने बताया कि तीन इंच की पानी की पाइप लीकेज के कारण करीब दो से तीन फीट सड़क धंसी है। इसकी सूचना मिलते ही जेई को तत्काल मरम्मत कराने का निर्देश दिया गया है। मौके पर जेई पहुंच भी गए हैं। पाइप की मरम्मत का कार्य रात में ही शुरू करा दिया गया है। मरम्मत देर रात तक पूरी कर लिए जाने का दावा किया जा रहा था। ऐसे में सोमवार सुबह इस मार्ग पर यातायात पूरी तरह से सामान्य होने की संभावना जताई जा रही थी।