Headlines
Loading...
वाराणसी लंका थाना क्षेत्र से फर्जी पत्रकारों के गिरोह का कमिश्नरेट पुलिस द्वारा भंडाफोड़, फर्जी नौ पत्रकार हुए गिरफ्तार...

वाराणसी लंका थाना क्षेत्र से फर्जी पत्रकारों के गिरोह का कमिश्नरेट पुलिस द्वारा भंडाफोड़, फर्जी नौ पत्रकार हुए गिरफ्तार...

वाराणसी, ब्यूरो। वाराणसी कमिश्नरेट पुलिस लंका थाना ने शनिवार को शहर में फर्जी पत्रकार गिरोह का भंडाफोड़ किया है। गिरोह के नौ सदस्यों को गिरफ्तार कर पुलिस टीम ने उनके पास से रिपोर्टिंग माइक, रिपोर्टिंग स्टैण्ड, 03 हैण्डहेल्ड सेट (वाकी-टाकी), कैमरा, भारी मात्रा में सिम कार्ड तथा नकली पहचान पत्र आगाज इण्डिया एवं मानवाधिकार आयोग व अन्य इलेक्ट्रानिक उपकरण आदि बरामद किया है। 

इन सभी अभियुक्तों पर आरोप है कि गिरोह के सदस्य लक्जरी कार से हाईवे पर स्टिंग ऑपरेशन का भय दिखाकर आने-जाने वाले वाहनों एवं पुलिसकर्मियों से वसूली करते थे। इसमें आठ मंडुवाडीह और लहरतारा क्षेत्र के हैं, जबकि एक कैंट क्षेत्र का निवासी है। मंडुवाडीह निवासी कथित पत्रकार पर पहले से लूट का मुकदमा भी दर्ज है। गिरफ्तार फर्जी पत्रकारों को मीडिया के सामने पेश किया गया। 

डीसीपी काशी जोन प्रमोद कुमार और एडीसीपी चंद्रकांत मीणा ने फर्जी पत्रकारों के गिरोह के करतूत की विस्तार से जानकारी दी। अफसरों ने बताया कि तीन दिन से शिकायत मिल रही थी कि कुछ लोग एक वाहन में सवार होकर आते हैं। स्वयं को पत्रकार होने की बात बताते हुए स्टिंग का भय दिखाकर पुलिस वालों से पैसों की मांग करते हैं। वाहन सवार हाइवे पर आने जाने वाली गाड़ियों को रोककर अवैध वसूली करते हैं। इस जानकारी पर लंका पुलिस ने टीम गठित कर आज 09 नफर छद्मवेशी तथा कथित पत्रकारों को मलहिया पुल के नीचे निकट हरसेवानन्द पब्लिक स्कूल के पास से पूछताछ के बाद दबोच लिया।

गिरफ्तार फर्जी पत्रकारों में मुख्य सम्पादक मृदुल कुमार तिवारी उर्फ आकाश पुत्र स्व.गोपालजी तिवारी (न्यूकालोनी,ककरमत्ता, बीएलडब्लू, थाना भेलूपुर), लहरतारा नई बस्ती, थाना मण्डुवाडीह निवासी लाल बाबू सोनकर पुत्र स्व. बचाऊ सोनकर(सहायक कैमरा मैन),प्लाट नं0 218, डीह बाबा मन्दिर, लहरतारा नई बस्ती निवासी आकाश कुमार गौतम पुत्र गुलाब कुमार गौतम(रिपोर्टर),गौरव कुमार भारती पुत्र गुरू प्रसाद (वाहन चालक), प्रकाश शर्मा पुत्र स्व.कैलाश नाथ शर्मा (कैमरा मैन), दिलीप कुमार पुत्र केदारनाथ (रिपोर्टर/कैमरा मैन),सावन कुमार नायक पुत्र स्व0 भानू प्रकाश(रिपोर्टर),अनिल कश्यप पुत्र मजनू कश्यप (कैमरा मैन),चन्दवा छित्तूपुर, थाना सिगरा निवासी जितेन्द्र सोनकर पुत्र विजय सोनकर (रिपोर्टर) है। 

फर्जी पत्रकारों ने पूछताछ में पुलिस टीम को बताया कि हमलोगों का संगठित गिरोह है। जिसमें शामिल सभी सदस्यों को अलग-अलग कार्य आवंटित किया गया है। हम लोग हाइवे पर आने जाने वाले वाहनों को रोक कर स्टिंग ऑपरेशन का भय दिखाकर एवं अवैध व ओवरलोडिंग तथा वाहन को सीज कराने की धमकी देकर उनसे पैसे वसूलते हैं। तथा मार्ग में ड्यूटी पर तैनात पुलिस कर्मियों को वीडियो रिकार्ड करने एवं पत्रकार होने की बात बताकर डराते धमकाते हैं। मीडिया कर्मी होने की बात जानकर हमलोगों को कोई भी रोकता टोकता नहीं था। इससे हमलोगों की अच्छी खासी कमाई हो जाती थी।