Headlines
Loading...
IPL 2024:: रोहित शर्मा टी20 क्रिकेट में 1500 बाउंड्री (चौके+छक्के) लगाने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बने...MI स्कोर 5विकेट पर 234 रन...

IPL 2024:: रोहित शर्मा टी20 क्रिकेट में 1500 बाउंड्री (चौके+छक्के) लगाने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बने...MI स्कोर 5विकेट पर 234 रन...

मुंबई : रोहित शर्मा को यूं ही हिटमैन नहीं कहा जाता. अंतरराष्ट्रीय टी20 इंटरनैशनल क्रिकेट में 5 सेंचुरी लगा चुके रोहित धमाकेदार बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं. मुंबई इंडियंस के इस पूर्व कप्तान ने रविवार को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मुकाबले में एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया.रोहित ने मुंबई इंडियंस के वानखेड़े मैदान पर अपनी पारी के दौरान एक बड़ा मुकाम हासिल कर लिया. रोहित हालांकि हाफ सेंचुरी पूरी नहीं कर पाए लेकिन वह टी20 क्रिकेट में 1500 बाउंड्री (चौके+छक्के) लगाने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बन गए।

इस मुकाबले से पहले रोहित शर्मा ने 1008 चौके और 491 छक्के लगाए थे. यानी मिलाकर उनके नाम 1499 बाउंड्री थीं. इस मुकाबले में उन्होंने छह चौके और तीन छक्के लगाए. यानी कुल मिलाकर नौ बाउंड्री लगाईं. अब उनके नाम कुल 1508 बाउंड्री हो गई हैं. भारत के लिए विराट कोहली इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं. कोहली ने 1486 बाउंड्री लगाई हैं. विराट ने 1103 चौके और 383 छक्के लगाए हैं. शिखर धवन 1334 (1106 चौके और 228 छक्के) लगाए हैं. वहीं सुरेश रैना ने 779 चौके और 325 छ्क्के लगाए हैं।

टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा चौके लगाने वाले में इंग्लिश बल्लेबाज एलेक्स हेल्स का नंबर आता है. उन्होंने 1361 चौके और 494 छक्के लगाए हैं. वहीं कुल मिलाकर बाउंड्री में क्रिस गेल का नंबर आता है. गेल ने 1132 चौके और 1056 छक्के लगाए हैं।

मैच की बात करें तो दिल्ली कैपिटल्स की टीम के कप्तान ऋषभ पंत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. मुंबई के लिए रोहित शर्मा और ईशान किशन ने अच्छी शुरुआत की. दोनों ने पहले विकेट के लिए 80 रन जोड़े. रोहित खास तौर पर काफी आक्रामक नजर आए. रोहित ने 27 गेंद पर 49 रन बनाए. उन्होंने चार चौके और तीन छक्के लगाए. रोहित अनलकी रहे कि वह हाफ सेंचुरी पूरी नहीं कर सके. उन्हें बाएं हाथ के स्पिनर अक्षर पटेल ने बोल्ड कर दिया।

1000+ आईपीएल रन विपक्षी टीमों के खिलाफ

2 - रोहित शर्मा (v KKR, DC)
2 - डेविड वॉर्नर (v PBKS,KKR)
2 - विराट कोहली (v DC, CSK)

IPL में सबसे ज्यादा बार 40s में आउट होने वाले बल्लेबाज

20 बार - रोहित शर्मा
18 बार - शिखर धवन
15 बार - ब्रेंडन मैकलम
14 बार - रॉबिन उथप्पा
14 बार - डेविड वॉर्नर ।।