IPL 2024 : लखनऊ सुपरजायंट्स के युवा 22 साल के गेंदबाज मयंक यादव ने 155 किमी. से ज्यादा तेज गेंद फेंक कर रचा इतिहास...
Fastest ball in IPL 2024: 24 में 9 गेंद 150 kmph+ की रफ्तार से, मयंक की आग उगलती गेंद के सामने बैटर के उड़े होश, ऐसा था ऐतिहासिक स्पेल का पूरा रोमांच। मयंक ने आईपीएल 2024 में सबसे तेज गेंद फेंकने का रिकॉर्ड बना दिया। दरअसल, इस मैच में लखनऊ को जीत मिली जिसमें मयंक ने अपनी आग उगलती हुई गेंदों का कमाल दिखाया और 3 विकेट लेने में सफल रहे। मयंक ने मैच में 155kmph की रफ्तार के साथ गेंद फेंकी जिसने सनसनी मचा दी।
बता दें कि मैच में पंजाब किंग्स (Punjab Kings) की पारी के 10वें ओवर में पहली बार मयंक गेंदबाजी करने आए थे। यह उनका पहला आईपीएल मैच था. किसी को यकीन नहीं था कि 22 साल के युवा गेंदबाज इतिहास रचने वाला है। खुद उस समय बल्लेबाजी कर रहे शिखर धवन को भी शायद यह एहसास नहीं होगा कि वो आईपीएल 2024 की सबसे तेज गेंद का सामना करने वाले हैं।
ऐसा था मयंक के ओवर का रोमांच
अपने आईपीएल करियर के पहले ओवर की पहली गेंद मयंक ने 147KMPH की रफ्तार के साथ फेंकी थी।
दूसरी गेंद - 146 KMPH
तीसरी गेंद - 150 KMPH
चौथी गेंद- 141 KMPH
पाचंवीं गेंद - 149 KMPH
छठी गेंद - 147 KMPH
दूसरा ओवर
156 KMPH - शिखर धवन को , नहीं खेल पाए, कोई रन नहीं
दूसरी गेंद - 150 KMPH
तीसरी गेंद - 142 KMPH
चौथी गेंद - 144 KMPH (इस गेंद पर विकेट भी मिला), जॉनी बेयरस्टो को भेजा पवेलियन
पांचवीं गेंद - 153 KMPH
छठी गेंद - 149 KMPH
तीसरा ओवर
पहली गेंद - 152 KMPH
दूसरी गेंद - 150 KMPH
तीसरी गेंद - 147 KMPH (W) प्रभसिमरन सिंह आउट
चौथी गेंद - 146 KMPH
पांचवीं गेंद - 144 KMPH
छठी गेंद - 143 KMPH
चौथा ओवर
पहली गेंद - 153 KMPH
दूसरी गेंद - 154 KMPH
तीसरी गेंद - 149 KMPH
चौथी गेंद- 142 (W) जितेश शर्मा को मयंक ने किया आउट
पांचवी गेंद - 152 KMPH
छठी गेंद - 148 KMPH
मयंक ने अपने पहले आईपीएल मैच में 4 ओवर की गेंदबाजी की जिसमें उन्होंने 27 रन दिए और 3 विकेट लेने में सफल रहे. मयंक ने अपनी 24 गेंदों में 9 गेंद ऐसी फेंकी जो 150 + की स्पीड से थी. मयंक की खतरनाक गेंदबाजी ने फैन्स ही नहीं बल्कि विश्व क्रिकेट के दिग्गजों के भी होश उड़ा दिए हैं. जिस अंदाज में मयंक ने अपनी तेज गेंदबाजों से करिश्मा किया है उसने उमरान मलिक की चमक को फीकी कर दी है।
155.8 km/hr की रफ्तार से फेंकी गई IPL 2024 की सबसे तेज गेंद, भारत के इस गेंदबाज ने काटा बवाल, रच दिया इतिहास
मयंक यादव का पूरा ओवर - 147kmph, 146 kmph, 150kmph, 141kmph, 147kmph, 149 kmph, 156 kmph, 150 kmph, 142 kmph, 144 kmph, 153 kmph, 149 kmph, 152 kmph, 149 kmph, 147 kmph, 145 kmph, 140 kmph, 142 kmph, 153 kmph, 154 kmph, 149 kmph, 142 kmph, 152 kmph, 148 kmph।