IPL 2024 :: लखनऊ सुपर जाइंट्स को लगा तगड़ा झटका, तूफानी पेसर मयंक यादव को लेकर आई बड़ी खबर...
Mayank Yadav goes off the field with side strain: लखनऊ सुपर जाइंट्सलखनऊ सुपर जाइंट्स के तेज गेंदबाज मयंक यादव (Mayank Yadav) के चोटिल होने से टीम को तगड़ा झटका लगा है। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2024 की खोज माने जा रहे मयंक ने इस सीजन में 157 किमी प्रतिघंटे से गेंद फेंककर रिकॉर्ड बनाया था, लेकिन अब वह चोटिल हो गए हैं।
रविवार को गुजरात टाइटन्स के खिलाफ इस सीजन के 21वें मैच में सिर्फ एक ओवर फेंकने के बाद मांसपेशियों में खिंचाव (Side Strain) के कारण मयंक को मैदान से बाहर जाना पड़ा. वह चौथे ओवर में गेंदबाजी करने उतरे लेकिन टीम के फिजियो के साथ मैदान से बाहर जाने से पहले वह अपने ओवर में केवल दो बार 140 किमी प्रति घंटे से अधिक रफ्तार से गेंदबाजी कर पाए। उन्होंने अपने इस ओवर में 13 रन दिए।
बल्कि इसी चोट के कारण वह दिल्ली के लिए रणजी ट्राफी सत्र के दौरान भी बेंच पर ही बैठे रहे। मयंक अपने करियर में टखने और हैमस्ट्रिंग की चोटों से जूझते रहे थे। उन्होंने पंजाब किंग्स के खिलाफ इस सत्र में अपना आईपीएल पदार्पण किया था और 150 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से गेंदबाजी कर तुरंत प्रभावित किया। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ अपने दूसरे आईपीएल मैच में इस गेंदबाज ने 14 रन देकर तीन विकेट झटके थे जिसमें उन्होंने 156.7 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से इस आईपीएल की सबसे तेज गेंद फेंकी थी।
मांसपेशियों में खिंचाव के कारण मयंक की स्पीड में भी गिरावट देखने को मिली है। जहां वह 155 किमी प्रति घंटे की रफ्तार के आसपास गेंदबाजी कर रहे थे, तो वहीं अब उनकी स्पीड 137 तक गिर गई है। उन्होंने अभी तक दो मैचों में छह विकेट चटकाए हैं। मयंक ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ अपने दूसरे आईपीएल मैच में 14 रन देकर तीन विकेट लिए थे और 156.7 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से गेंद फेंकी थी, जोकि इस आईपीएल की सबसे तेज और लीग के इतिहास की पांचवीं सबसे तेज गेंद थी।
मयंक के मैदान से बाहर जाने के बाद यश ठाकुर को गेंदबाजी में मोर्चा संभालना पड़ा। ठाकुर ने निराश नहीं किया और उन्होंने इस सीजन में पहली बार अपना पंजा खोला. अनकैप्ड खिलाड़ी ठाकुर ने 30 रन देकर 5 विकेट चटकाए. उनके इस प्रदर्शन की बदौलत लखनऊ की टीम ने आईपीएल में पहली बार गुजरात को हरा दिया. लखनऊ ने 33 रनों से मुकाबले को जीतकर इस सीजन अपनी लगातार तीसरी जीत दर्ज कर ली।