Jio Recharge::Jio का नया 234रू.का प्रीपेड प्लान लॉन्च, 56 दिनों की अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ मिलेगा कुल 28GB डेटा...
टेक न्यूज़ डेस्क :: रिलायंस जियो ने पिछले साल Jioभारत 4G फीचर फोन पेश किया था, जिसकी कीमत महज 999 रुपये है। वहीं, अब कंपनी ने इस फोन के यूजर्स के लिए एक नया प्लान पेश किया है। इस किफायती रिचार्ज प्लान को कंपनी ने 234 रुपये की कीमत पर पेश किया है। यह रिचार्ज प्लान 56 दिनों की वैधता के साथ आता है, जिसमें मुफ्त कॉलिंग और डेटा मिलता है। आइए आगे आपको इस प्लान में मिलने वाले सभी फायदों के बारे में पूरी जानकारी देते हैं।
Jioभारत के 234 रुपये वाले प्लान में कुल 28GB डेटा ऑफर किया जाता है। यानी रोजाना 500MB डेटा दिया जाएगा। इस प्लान में यूजर्स को अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा मिलती है। इसके अलावा 28 दिनों के लिए 300 एसएमएस की सुविधा मिलती है। यह रिचार्ज प्लान 56 दिनों की वैधता के साथ आता है।
आपको ये अतिरिक्त लाभ मिलेंगे
इस रिचार्ज प्लान में यूजर्स को JioSaavn और JioCinema का सब्सक्रिप्शन कॉम्प्लिमेंट्री के तौर पर ऑफर किया जा रहा है। आपको याद दिला दें कि Jioभारत के 234 रुपये वाले प्लान से पहले Jioभारत फीचर फोन के लिए 123 रुपये और 1234 रुपये के दो रिचार्ज प्लान पेश किए गए थे।
Jioभारत का 123 रुपये का प्लान
123 रुपये वाले प्लान की बात करें तो इसकी वैलिडिटी 28 दिनों की है। इसके अलावा इस प्लान में रोजाना कुल 14GB डेटा यानी 500MB डेटा मिलता है। वहीं, 28 दिनों के लिए अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग और एसएमएस की सुविधा मिलती है। साथ ही JioSaavn और JioCinema का सब्सक्रिप्शन भी फ्री दिया जा रहा है।
Jioभारत का 1234 रुपये का प्लान
Jioभारत यूजर्स के पास करीब एक साल की वैलिडिटी वाला 1,234 रुपये का प्लान है जो 336 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है। इसमें रोजाना 500MB डेटा के हिसाब से 168GB डेटा ऑफर किया जा रहा है। इसके अलावा यह प्लान 28 दिनों के लिए अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग और एसएमएस सुविधा से लैस है। इस प्लान में JioSaavn और JioSaavn का सब्सक्रिप्शन भी दिया जाता है।